सहकार गोष्ठी को संबोधित करते हुए हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार ने कहा कि पहले किसानों को लोन लेने में बहुत दिक्कत आती थी, लेकिन सोसाइटियों से लोन मिलने पर कृषि उत्पादकता बढ़ी. कुछ सहकारी समितियों में गड़बड़ी हुई. लिहाजा इन पर अंकुश रखना भी जरूरी है.
Trending Photos
Hanumangarh:100 वें अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर शनिवार को जंक्शन में केन्द्रीय सहकारी बैंक, कृभको और प्राथमिक मल्टीपरपज सहकारी समिति के संयुक्त तत्वाधान में सहकार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राथमिक मल्टीपरपज सहकारी समिति में कस्टम हायरिंग सेन्टर का उद्घाटन हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार और जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने किया.
नोमिनी सुमित्रा देवी को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया
अतिथियों ने सहकार गोष्ठी में राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा गोलूवाला की समिति खोथावाली के मृतक सदस्य रणवीर राम की नोमिनी श्रीमती सुमित्रा देवी को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. साथ ही अतिथियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर जागरूकता पोस्टर और नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वित्तीय डिजिटल साक्षरता अभियान पुस्तक का विमोचन किया गया.
कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारी बैंक के एमडी दीपक कुक्कड़, डीआर कॉपरेटिव अमीलाल सहारण, कृभको के मुख्य राज्य प्रबंधक हवा सिंह रणवा, कृभको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक नंदलाल भाकर, भूमि विकास बैंक के सचिव पीथदान चारण, पीएमएसएस समिति के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद मुश्ताक जोइया, जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सीएल वर्मा, कृषि विभाग के बीआर बाकोलिया, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, गुरमीत चंदड़ा, सुखदेव सिंह जाखड़ समेत विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम सहकारी समितियों के व्यवस्थापक उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई.
6 महीने में हो सहकारी समितियों की ऑडिट- विधायक चौ. विनोद कुमार
सहकार गोष्ठी को संबोधित करते हुए हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार ने कहा कि पहले किसानों को लोन लेने में बहुत दिक्कत आती थी, लेकिन सोसाइटियों से लोन मिलने पर कृषि उत्पादकता बढ़ी. कुछ सहकारी समितियों में गड़बड़ी हुई. लिहाजा इन पर अंकुश रखना भी जरूरी है. किसानों का विश्वास प्राप्त करने के लिए सहकारी समितियों का प्रत्येक छह महीने में ऑडिट हो. साथ ही कहा कि किसान जिस कार्य के लिए लोन लें, पैसा उसी में खर्च करें.
किराए पर मिलेंगे महंगे कृषि उपकरण
उन्होंने किसानों को बचत की आदत डालने की बात भी कही. भूमि विकास बैंक के सचिव पीथदान चारण की प्रशंसा करते हुए चौ. विनोद कुमार ने कहा कि यह बैंक बंद होने के कगार पर आ गया था, लेकिन अब सचिव ने इस बैंक को प्रदेश में नंबर वन पर ला दिया है. कस्टम हायरिंग सेंटर को लेकर कहा कि कृषि के महंगे उपकरण हर कोई नहीं खरीद पाता और ये काम भी साल में दो तीन बार आते हैं. ऐसे में कस्टम हायरिंग सेंटर से बहुत कम किराए पर किसानों को कृषि उपकरण मिल सकेंगे. इसका बड़ा लाभ किसानों को मिलेगा. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का भी आह्वान किया.
जिले ने सहकारिता के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया- जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि इस जिले ने सहकारिता के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया है. किसानों के प्रति राज्य सरकार की संवेदनशीलता इसी से देखी जा सकती है कि सरकार ने किसान कल्याण कोष की राशि को 2 हजार करोड़ से बढ़ाकर 5 हजार करोड़ कर दिया. कृषि बजट अलग से पेश किया गया। 11 छोटे छोटे मिशन की घोषणा की. जिसमें उर्वरता, बीज, खाद, सिंचाई, कृषि उपकरण इत्यादि किसानी के हर पहलू को कवर किया गया है.
कस्टम हायरिंग सेंटर से छोटे किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा
कृषि बजट को प्रत्येक किसान तक पहुंचाने के लिए कार्यशाला की जा रही है. कस्टम हायरिंग सेंटर एक अच्छा कॉन्सेप्ट है जिससे छोटे किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा. जिला कलेक्टर डिडेल ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना अंतर्गत 46 हजार कृषि कनेक्शनों में से 9 हजार उपभोक्ताओं के बिल शून्य आए. बिजली बिल में 50 यूनिट मुफ्त बिजली घोषणा अंतर्गत जिले के करीब ढाई लाख बिजली उपभोक्ताओं में से 38 हजार उपभोक्ताओं के बिल शून्य आए. जिला कलेक्टर ने पानी का सदुपयोग करने और प्रत्येक घर में बारिश के पानी को सहेजने के लिए टांका बनाने की बात कही.
इससे पहले केन्द्रीय सहकारी बैंक के एमडी दीपक कुक्कड़ ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि केंद्रीय सरकारी बैंक वसूली में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान पर है. साथ ही वसूली डेट बढ़ाने को पत्र लिखने की जानकारी दी. सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार अमीलल सहारण ने बताया कि इस बार जिले में 80 करोड़ रुपए के चने की खरीद हुई. खास बात ये कि बाजार भाव से अंतर 11 करोड़ का रहा.
ये भी पढ़ें- एसकेडी यूनिवर्सिटी में डॉक्टर्स डे पर समारोह आयोजित, अतिथियों को बांटे तुलसी के गमले
कार्यक्रम के आखिर में गोष्ठी में आए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए समिति अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद मुश्ताक जोइया ने कहा कि प्राथमिक मल्टीपरपज सहकारी समिति को कस्टम हायरिंग सेंटर के रूप में आदर्श सोसाइटी के रूप में स्थापित करने का प्रयास रहेगा. गौरतलब है कि जिले में अब कुल 8 कस्टम हायरिंग सेंटर हो गए हैं. जिनमें 4 भादरा में, 2 संगरिया में और दो हनुमानगढ़ तहसील में नवां और प्राथमिक मल्टीपरपज सहकारी समिति लिमिटेड शामिल है.
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.