Hanumangarh :
Trending Photos
Hanumangarh : हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निवास में आज किंग कोबरा सांप घुस गया. एसपी निवास में खतरनाक सांप घुसने से निवास पर तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया और सपेरे को बुलाया गया मगर सपेरे द्वारा सांप पकड़ में नहीं आया जिसके बाद उसके गुरु सपेरे वकील नाथ को फोन किया गया जो उस समय सूरतगढ़ था और सपेरे वकील नाथ ने सूरतगढ़ से आकर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद किंग कोबरा सांप को काबू किया जिस के बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली. इस दौरान सपेरे वकील नाथ ने कहा कि अधिकारियों के निवास स्थान या कार्यालयों में सांप आने पर उनको बुलाया जाता है ऐसे में उनको भी सिविल डिफेंस की टीम में शामिल किया जाए.
#Hanumangarh एसपी निवास में खतरनाक सांप घुसने से निवास पर तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया pic.twitter.com/drCKe7qKMv
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 27, 2023
हनुमानगढ़ की अन्य खबर
ओलावृष्टि और बारिश से खराबा
वहीं हनुमानगढ़ जिले में गत दिनों ओलावृष्टि और बारिश से खराब हुई फसलों का शीघ्र मुआवजा देने और सरसों की सरकारी खरीद में प्रति किसान 40 क्विंटल खरीद की बाध्यता समाप्त करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर हनुमानगढ़ रुक्मिणी रियार को ज्ञापन सौंपा और यह मांग भी रखी की गेहूं और सरसों के समर्थन मूल्य पर खरीद के मामले में अनावश्यक दस्तावेज मांगे जा रहे हैं जिसमें किसानों को राहत प्रदान की जाए. इस दौरान भाजपा नेता अमित सहु ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने किसानों की मांगों को नहीं माना तो मजबूरन भाजपा को आंदोलन करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें..