राजस्थान के 10 हजार हुनरमंद हाथों को मिलेगा काम, कल से जयपुर में लगेगा जॉब फेयर, 30 हजार युवाओं ने कराया पंजीयन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1439012

राजस्थान के 10 हजार हुनरमंद हाथों को मिलेगा काम, कल से जयपुर में लगेगा जॉब फेयर, 30 हजार युवाओं ने कराया पंजीयन

Job Fair In Jaipur: राजस्थान में जॉब फेयर को लेकर युवाओं में अच्छा खासा उत्साह है, सीएम अशोक गहलोत कि पहल के बाद राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए मिशन मोड में जुट चुकी है. कल यानि 14 नवंबर से जयपुर में दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. अशोक चांदना, कौशल रोजगार राज्यमंत्री कहते हैं कि हाथ का हुनर कभी बेकार नहीं जाता है. अब तक 30 हजार बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. 

 

फाइल फोटो.

Job Fair In Jaipur: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार हुनरबंद बेरोजगारों को रोजगार देगी. करीब 10 हजार युवाओं को हुनर के हिसाब से रोजगार मिलेगा. खास बात ये है कि सरकार प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर देगी, इसलिए कल जयपुर में दो दिन तक मेगा जॉब फेयर लगाया जाएगा.

हुनर नहीं जाएगा बेकार
अशोक चांदना, कौशल रोजगार राज्यमंत्री कहते हैं कि हाथ का हुनर कभी बेकार नहीं जाता, इसलिए अब प्रदेश के हुनरबंद युवाओं को रोजगार के लिए हाथ बढ़ाया है. गहलोत सरकार ने कल से दो दिन तक जयपुर के बिरला ऑडिटोरिय में मेगा जॉब फेयर लगाया गया है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. जिसमें 60 से ज्यादा नामी कंपनियां शामिल है. इस फेयर के लिए अब तक 30 हजार बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. बंपर रजिस्ट्रेशन को देखते हुए सरकार ने अब मेले को दिन तक चलाने का फैसला लिया है.विभाग की वेबसाइड पर बेरोजगार फेयर में आने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगा फेयर
बिड़ला सभागाार में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाला यह फेयर बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार प्राप्ति का सुनहरा अवसर साबित होगा. इस दौरान युवाओं को केरियर गाइडेंस और उनके फायदे के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी.कौशल रोजगार राज्यमंत्री अशोक चांदना का कहना है कि सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार दे.

इन सेक्टर्स में मिलेगा प्लेसमेंट
फेयर में देशभर से निजी क्षेत्र की 60 से अधिक नामी कंपनियां आएंगी, जो प्लेसमेंट के माध्यम से युवाओं को जाॅब देगी. एग्रीकल्चर, अपैरल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिटेल, ऑटोमोबाइल्स, बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस, लाॅजिस्टिक, निर्माण, मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल, हेल्थकेयर, आईटी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी सहित 19 सेक्टर की कंपनियां आठवीं पास से लेकर, आईटीआई, स्नातक, एमबीए, बीटेक इत्यादि योग्यताधारी युवाओं का रोजगार के लिए चयन करेगी.ऑनलाइन पंजीकृत युवाओं को मौके पर कोई दस्तावेज लेकर आने की आवश्यकता नहीं है. फेयर में कंपनियों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाए जाएंगे, जहां बेरोजगारों का प्लेसमेंट होगा.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में रोजगार देने के लिए सीएम की बड़ी पहल, 10 हजार स्किल बेरोजगारों को मिलेगी जॉब, 14-15 नवंबर को जयपुर में लगेगा जॉब फेयर

 

Trending news