राजस्थान के सीकर जिले (Sikar News) की दादिया थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Sikar: राजस्थान के सीकर जिले (Sikar News) की दादिया थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने दौलतपुरा गांव के रहने वाले एक युवक की शादी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी की थी. आरोपियों ने कोर्ट में शादी भी करवाई. दो दिन बाद ही दुल्हन फरार हो गई. जिस पर पीड़ित युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के रुकने के स्थान पर दबिश दी. जहां से पांचों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ठगी के ऐसे ही कई अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है.
दादिया थाना अधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि कल 1 दिसंबर को दौलतपुरा गांव के रहने वाले महिपाल सिंह ख्यालिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 28 नवंबर को मेरा परिचित ओमप्रकाश जाट मेरे घर पर आया. जिसने मुझे कहा कि मैं तेरी शादी करवा दूंगा. लेकिन उसके लिए 2 लाख रुपए देने होंगे. जिसके बाद मैंने यह बात मेरे जीजा बलवीर सिंह और मामा सुखदेवा और मुखराम को बताई. जिन्होंने फिर इस बारे में ओमप्रकाश से बात की. जिसके बाद ओमप्रकाश मेरे जीजा और दोनों मामा को लड़की और उसके परिजनों से मिलवाने के नाम पर सीकर रेलवे स्टेशन आया. जहां ओमप्रकाश ने उन्हें लड़की बरखा और अलीना, रहमत, अजित से मिलवाया. ओमप्रकाश ने चारों को वहां डेढ़ लाख रुपए दिलवा दिए. इसके बाद बचे हुए पचास हजार रुपए दो दिन बात सीकर में उनके रुकने के स्थान होटल मनीष पैलेस पर देने की बात कही.
यह भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती, आज आवेदन की आखिरी तारीख
थाना अधिकारी सुभाष (Sikar Police) ने बताया कि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू की गई. परिवादी के बताए अनुसार लड़की और उसके परिजनों के रुकने के स्थान पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया गया. जिनसे थाने पर लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने यह जुर्म करना कबूला. जिसके बाद पांचों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. ऐसी ही अन्य भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. गिरफ्तार आरोपी रहमत खान निवासी अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल अजित सोरेंग निवासी सुदरगढ़, उड़ीसा ओमप्रकाश जाट निवासी ग्राम आकवा, सीकर बरखा लोहारा निवासी अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल अलीना तांती निवासी नागांव, असम हैं.
Report : Ashok Singh