Jaipur : रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 9 प्रतिष्ठान सीज
Advertisement

Jaipur : रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 9 प्रतिष्ठान सीज

सरकार द्वारा घोषित रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज जयपुर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है.

बुधवार को 9 प्रतिष्ठान सीज (Rajasthan Corona Guideline) किये गये.

Jaipur : सरकार द्वारा घोषित रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज जयपुर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को 9 प्रतिष्ठान सीज (Rajasthan Corona Guideline) किये गये. 

आदर्श नगर जोन में उपायुक्त रामकिषोर मीणा के नेतृत्व में टीम ने वंदना कैन्टर्स वार्ड नं. 96 एवं एक अन्य प्रतिष्ठान को सीज (Covid 19 Guideline) किया गया. इसी प्रकार सिविल लाईन जोन में उपायुक्त रामकिषोर मेहता के नेतृत्व में गुर्जर की थड़ी स्थित प्रतिष्ठान, परिवहन मार्ग स्थित 2 ढाबों को सीज किया गया. 

ये भी पढ़ें-Rajasthan में 334 मेट्रिक टन Oxygen की खपत, 15 मई तक 795 मेट्रिक टन की जरूरत

इसी प्रकार हवामहल आमेर जोन में उपायुक्त सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में टीम ने रामगढ़ मोड़ स्थित मोबाईल रिपेयर एवं ई-मित्र सेन्टर, जनता मार्केट स्थित जय झूलेलाल नाष्ता भण्डार तथा हरिओम फालूदा शेक को निर्धारित समय से ज्यादा समय तक प्रतिष्ठान खोलने पर सीज किया गया. 

ग्राहकों को दी जा रही थी मिठाई, बाम्बे मिष्ठान भण्डार सीज
उपायुक्त मालवीय नगर जोन सुरेष चैधरी के नेतृत्व में टीम ने सांगानेरी गेट स्थित बाम्बे मिष्ठान भण्डार को सीज किया गया. गौरतलब है कि मिष्ठान भंडार के काउन्टर से ग्राहकों को खाद्य सामग्री बेची जा रही थी जबकि नियमानुसार होम डिलीवरी की जा सकती है. इस दौरान सोषल डिस्टेसिंग की भी अवहेलना मिली. राजस्व अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा एवं टीम ने कार्यवाही करते हुये प्रतिष्ठान सीज कर दिया.

ये भी पढ़ें-Rajasthan में बना हुआ है Oxyegn का संकट, CS लगातार कर रहे हैं संकट को दूर करने का प्रयास

Trending news