जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की अलग अलग जोन में कार्रवाई, पांच मजिला निर्माणाधीन इमारत सील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1487161

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की अलग अलग जोन में कार्रवाई, पांच मजिला निर्माणाधीन इमारत सील

जोन-13 में जेडीए की ओर से पार्क विकसित करने वाली एक बीघा सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की अलग अलग जोन में कार्रवाई, पांच मजिला निर्माणाधीन इमारत सील

Jaipur: जेडीए का प्रवर्तन दस्ता इन दिनों एक्शन में नजर आ रहा है. शहर में अवैध कॉलोनियों, अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा हैं. जोन-4 में जवाहर सर्किल के पास जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के दो भूखंडों को अवैध रूप से एकीकृत कर सैटबैक्स-बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने पर सीज की कार्रवाई की गई. विष्णु एनक्लेव के नाम से चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कर पांचवी मंजिल पर निर्माण होने पर एंट्री गेटों-सीढ़ियों पर ईटों की दीवार बनाकर सीलिंग की कार्रवाई की गई.

दूसरी कार्रवाई जोन-8 में डिग्गी मालपुरा रोड ग्राम-मदरामपुरा में की गई. जहां कृषि भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति-स्वीकृति के अवैध व्यवसायिक गोदाम को सीज किया गया. तीसरी कार्रवाई इकोलॉजिकल जोन-10 में विजयपुरा रोड़ पर की गई. जहां बसंत विहार-बी में जेडीए की बिना अनुमति-स्वीकृति के सात भूखंडों पर बनाए जा रहे 7 अवैध विलाज को सीज किया गया.

जोन-13 में जेडीए की ओर से पार्क विकसित करने वाली एक बीघा सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. पांचवी कार्रवाई जोन-14 में बालावाला से लाखना रोड पर की गई. जहां ग्राम श्रीरामपुरा, तहसील सांगानेर में 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर श्री राम एनक्लेव के नाम से बसाई जा रहीं अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया.

ये भी पढ़ें- Made in Pakistan: उदयपुर में आखिर कहां से आ रही मेड इन पाकिस्तान लिखी टॉफियां? फूड इंस्पेक्टर ने किया बड़ा खुलासा​

 

 

Trending news