जयपुर जिले के फुलेरा में सांभरलेक उपखण्ड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से राज्य वृक्ष खेजडी की अंधाधुन अवैध कटाई को लेकर शिकायतें मिल रही थी.
Trending Photos
Phulera: इलाके में अंधाधुध वनों की कटाई से प्रशासन ने वन माफियाओं पर कड़ी कर्रवाई की है. जयपुर जिले के फुलेरा में सांभरलेक उपखण्ड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से राज्य वृक्ष खेजडी की अंधाधुन अवैध कटाई को लेकर शिकायतें मिल रही थी. बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन वन माफियाओं पर किसी भी प्रकार की कारर्वाई करने से बच रहा था. पर इलाके में राज्य वृक्ष खेजडी के अस्तित्व को खतरे में देखते हुए यहां की सामाजिक संस्था के सदस्य राहुल शर्मा ने फुलेरा, रेनवाल, जोबनेर ग्रामीण क्षेत्रों मे निरंतर राज्य के वृक्षों की कटाई के संबंध में जयपुर कलेक्टर को चेताया है.
यह भी पढ़ेः चौमूं में पुलिस ने नकबजनी की वारदात का किया खुलासा, बरामद किया चोरी का सारा माल
इसके अलावा उन्होंने वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य प्रधान संरक्षक और जयपुर ग्रामीण एसपी को भी इस मामले पर ज्ञापन सौपा था. जिसके बाद एक लंबे समय के अंतराल के बाद DCF जयपुर वीर सिंह ओला और दूदू रेंजर राजेन्द्र सिंह खिची के निर्देशन पर टीमें गठित कर देर रात में रेनवाल और जोबनर इलाके में वन माफियाओं पर कड़ी कर्रवाई को अंजाम दिया गया. जहा तीन खेजड़ी की लकड़ी से भरे टेक्टर ट्राली को जब्त किया. प्रशासन की तरफ से त्वरित कार्रवाई की भनक लगते ही वन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. पुलिस की तरफ से पकड़े गए वन माफियोओं के ऊपर वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि खेजड़ी राजस्थान में पाया जाने वाला पेड़ है जिसे शमी भी कहा जाता है. जो थार के मरुस्थल एवं अन्य स्थानों में पाया जाता है. यह वहां के लोगों के लिए बहुत उपयोगी है. इस पेड़ से लकड़ी आदि से बने समानों को बनाया जाता है.
Reporter: Amit Yadav