शादी के चंद घटों बाद भोपालगढ़ किले पर चढ़ा युवक, फोन करके बोला मरने के लिए आ गया हूं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1037724

शादी के चंद घटों बाद भोपालगढ़ किले पर चढ़ा युवक, फोन करके बोला मरने के लिए आ गया हूं

 एक युवक शादी के चंद घटों बाद ही घर से निकल गया और भोपालगढ़ किले पर पहुंच जा चढ़ा और परिजनों को फोन पर मरने की धमकी देने लगा

भोपालगढ़ किले पर चढ़ा युवक

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) जिले के खेतड़ी (Khetri) इलाके के बिलवा गांव में एक युवक शादी के चंद घटों बाद ही घर से निकल गया और भोपालगढ़ किले पर पहुंच जा चढ़ा और परिजनों को फोन पर मरने की धमकी देने लगा.

सूचना पर पुलिस और परिजन भोपालगढ़ पहुंच गए. करीब 6 घंटे की मशक्कत और समझाइश के बाद देर रात युवक को नीचे उतार लिया गया. खेतड़ी सीआई विनोद सांखला (Vinod Sankhla) ने बताया कि बिलवा निवासी (32) वर्षीय दिनेश कुमावत (Dinesh Kumawat) की रविवार को विराटनगर निवासी युवती के साथ शादी हुई थी. सोमवार को सुबह 9 बजे वह दुल्हन को लेकर अपने गांव पहुंचा. शादी के बाद दिन में वह घर पर रहा लेकिन शाम को करीब 4 बजे वह परिजनों को मरने की धमकी देकर घर से निकल गया.

यह भी पढ़ें - CM सलाहकार राजकुमार शर्मा का राजेंद्र राठौड़ पर पलटवार, कहा- खुद की हालत का गुस्सा हम पर निकाल रहे हैं

पांच बजे तक भी दिनेश का पता नहीं चला तो उसके बड़े भाई दीपक ने उसे उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह भोपालगढ़ किले (Bhopalgarh Fort) पर है और परकोटे की दीवार पर चढ़कर जान दे रहा है. उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं कर सकता इसलिए वह मरना चाहता है. इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस (Jhunjhunu Police) मौके पर पहुंची और दिनेश के पास गई तो उसने पुलिस को भी धमकी दी कि अगर कोई भी आगे बढा तो वह कूदकर जान दे देगा.

यह भी पढ़ें - उप चुनाव-2021: जिला परिषद, पंचायत समिति और नगर निकाय सदस्यों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी विजय कुमार (Vijay Kumar) और तहसीलदार विवेक कटारिया (Vivek Kataria) मौके पर पहुंचे. रात को करीब 11 बजे बड़े भाई के ससुर सूबेसिंह और साला संदीप परकोटे की दीवार पर चढे और उससे बातचीत कर समझाइश कर उसे नीचे उतार कर ले आए . हालांकि अभी तक उसकी धमकी देने का कारण पता नहीं चला है.

साथ ही खेतड़ी कस्बे के वार्ड नंबर नौ निवासी सुशील भी घर से झगड़ा कर मरने के लिए भोपालगढ़ किले पर चढ गया. जिसने वीडियो कॉल कर परिजनों को आत्महत्या करने की सूचना दी. जिसकी तलाश पुलिस रातभर करती रही. लेकिन वो नहीं मिला. भोपालगढ़ पर सुशील की बाइक मिली है लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

Report- Sandeep Kedia

Trending news