Rajasthan News: राहुल गांधी और बेनीवाल की मुलाकात के बाद RSMSSB में बड़ा बदलाव, अध्यक्ष की हुई नियुक्ति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1829126

Rajasthan News: राहुल गांधी और बेनीवाल की मुलाकात के बाद RSMSSB में बड़ा बदलाव, अध्यक्ष की हुई नियुक्ति

Rajasthan News: राजस्थान में नेता जगाओ अभियान के तहत भरत बेनीवाल ने कल रात राहुल गांधी को एक मांग पत्र दिए हैं. जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में बड़ा बदलाव हो गया, ऐसा कहना है राजनीतिक सूत्रों का.क्योंकि मुलाकात के बाद देर रात ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है.

 

Rajasthan News: राहुल गांधी और बेनीवाल की मुलाकात के बाद RSMSSB में बड़ा बदलाव, अध्यक्ष की हुई नियुक्ति

Rajasthan News: नेता जगाओ अभियान के अगले क्रम में राष्ट्रीय रोजगार संघ के अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने कल रात दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी को प्रदेश के युवाओं की मांगों का मांग पत्र सौंपा.जिसमें मुख्य मांग चयन बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्ति थी,जिसके तुरंत बाद देर रात चयन बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए. 

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती ,फायरमैन ,वनरक्षक भर्ती का परिणाम,सीएचओ 32 प्लस 8 और कैडर निर्माण, पैरामेडिकल संवर्ग के कैडर निर्माण, लेवल- 2 4500 पदों की बढ़ोतरी,सीएचओ पेपर लीक,चिकित्सा विभाग की भर्तियां लिखित परीक्षा से,चिकित्सा विद्युत और शिक्षा विभाग में नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने को लेकर मांग पत्र सौंपे गए.

ये भी प्लान बना सकते हैं!

 बेनीवाल ने बताया बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए राहुल गांधी,मुख्यमंत्री,और गोविंद डोटासरा  का धन्यवाद. अगर अन्य सभी मांगें जल्द पूरी नहीं की जाती हैं, तो इस आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए बड़ा आंदोलन प्रदेश के युवाओं के साथ किया जाएगा.

 गोविंद सिंह डोटासरा से की मुलाकात

राष्ट्रीय रोजगार संघ के अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने प्रदेश के युवाओं और कर्मचारी की समस्याओं लंबित भर्ती तृतीय श्रेणी शिक्षक ,फायरमैन, वनरक्षक भर्ती परिणाम और नियुक्तियों ,नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने, 1 लाख भर्तियों के वर्गीकरण, cho पेपर लीक, level-2 में 4500 पदों की वृद्धि, सीएचओ की सैलरी और इंसेंटिव मर्ज करने,चिकित्सा शिक्षा और विद्युत विभाग में नई भर्तियों की विज्ञप्तियां जारी करने जैसी मांगों को लेकर बेनीवाल ने बताया आज से नेता जगाओ अभियान की शुरुआत की है, जिसमें कांग्रेस  प्रदेशअध्यक्ष डोटासरा को ज्ञापन सौंपा.मुख्यमंत्री अन्य मंत्रियों और कांग्रेस आलाकमान को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपे जाएंगे.

ये भी पढ़ें- BJP चुनाव प्रबंधन समिति और मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा, अर्जुन राम मेघवाल-नारायण पंचारिया को मिली जिम्मेदारी

 

Trending news