Alwar: बाजारों में दुकानों से भी कचरा उठाएंगे ऑटो टिपर, 3 गाड़ियों को दिखाई गई हरी झंडी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1058664

Alwar: बाजारों में दुकानों से भी कचरा उठाएंगे ऑटो टिपर, 3 गाड़ियों को दिखाई गई हरी झंडी

आज नगर परिषद सभापति मुकेश सारवान (Mukesh Sarwan) उपसभापति देवेंद्र कोर की ओर से नगर परिषद से तीन ऑटो टिप्पर को हरी झंडी दिखाकर बाजारों में कूड़ा एकत्रित करने के लिए रवाना किए गए.

तीन ऑटो टिप्पर हरी झंडी दिखाकर बाजारों में कूड़ा एकत्रित करने के लिए रवाना किए गए.

Alwar: अलवर शहर में दुकानदारों के लिए नगर परिषद (Nagar Parishad) द्वारा तीन ऑटो टिप्पर शुरू किए गए हैं. यह ऑटो टिप्पर दुकानदारों की दुकान पर जाकर कूड़ा एकत्रित करने का कार्य करेंगे.

इसको लेकर आज नगर परिषद सभापति मुकेश सारवान (Mukesh Sarwan) उपसभापति देवेंद्र कोर की ओर से नगर परिषद से तीन ऑटो टिप्पर को हरी झंडी दिखाकर बाजारों में कूड़ा एकत्रित करने के लिए रवाना किए गए.

यह भी पढे़ं- राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता का कल होगा आगाज, 30 राज्यों के खिलाड़ी लेंगे भाग

 

सभापति मुकेश सारवान ने बताया कि बाजारों में दुकानदार दुकानों के आगे कूड़ा पटक दिया करते थे और कूड़ा पूरे दिन सड़कों पर बिखरा हुआ नजर आया करता था, इसलिए नगर परिषद ने तीन नए ऑटो टिपर शुरू किए हैं. इन ऑटो टिपर में दुकानदार अपनी दुकान का कचरा डालेंगे और यह ऑटो टिपर इस कचरे को उठाकर कचरा स्थल पर संग्रहण करके आएंगे. इसके अलावा शहर में कचरा उठाने के लिए जो भी संसाधनों की कमी है, उनको भी जल्द पूरा किया जाएगा. इससे शहर साफ सुथरा नजर आए.

Reporter- JUGAL KISHOR GANDHI

 

Trending news