पदोन्नत हो चुके व्याख्याताओं पर पदोन्नति के नए नियम लागू करने पर मांगा जवाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212988

पदोन्नत हो चुके व्याख्याताओं पर पदोन्नति के नए नियम लागू करने पर मांगा जवाब

 सुनवाई करते हुए अधिकरण ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

पदोन्नत हो चुके व्याख्याताओं पर पदोन्नति के नए नियम लागू करने पर मांगा जवाब

Jaipur: राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण ने रिव्यू डीपीसी के जरिए वर्ष 2015 में पदोन्नत हो चुके स्कूल व्याख्याताओं पर पदोन्नति के नए नियम लागू कर उनका नाम स्थाई वरिष्ठता सूची में शामिल नहीं करने पर शिक्षा सचिव और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सहित अन्य से जवाब मांगा है. अधिकरण ने यह आदेश अशोक कुमार की अपील पर दिए.

अपील में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता वर्ष 2015-16 की रिव्यू डीपीसी के जरिए व्याख्याता पद पर पदोन्नत होकर कई सालों पहले कार्यभार भी ग्रहण कर चुके हैं. वहीं अब विभाग की ओर से स्थाई वरिष्ठता सूची में उन्हें यह कहते हुए शामिल नहीं किया गया कि उसने बैचलर और मास्टर डिग्री एक विषय से पास नहीं की है. याचिका में कहा गया कि बैचलर और मास्टर डिग्री में एक समान विषय होने पर ही पदोन्नति देने का नियम हाल ही में लागू किया गया है.

 यह भी पढ़ें : RBI ने बढ़ाई रेपो रेट, जाने कितनी बढ़ेगी EMI, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा सीधा असर

जिन्होंने पूर्व में प्रमोशन लेकर कार्यभार ग्रहण कर लिया हो, उन पर यह प्रावधान लागू नहीं किया जा सकता. ऐसे में याचिकाकर्ता को स्थाई पदोन्नति सूची में शामिल कराया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए अधिकरण ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

Reporter- Mahesh Pareek

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news