4 दिन बाद सूर्य खोल देंगे किस्मत का ताला, इन राशियों को एक महीने तक नो टेंशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1645888

4 दिन बाद सूर्य खोल देंगे किस्मत का ताला, इन राशियों को एक महीने तक नो टेंशन

Astrology : वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल या परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में अगर बात सूर्य की हो तो फिर कहना ही क्या. ग्रहों के राजा सूर्य 4 दिन के बाद मेष राशि में एंट्री लेंगे. जिससे इन राशियों की सोई किस्मत जाग जाएगी.

4 दिन बाद सूर्य खोल देंगे किस्मत का ताला, इन राशियों को एक महीने तक नो टेंशन

Astrology : वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल या परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में अगर बात सूर्य की हो तो फिर कहना ही क्या. ग्रहों के राजा सूर्य 4 दिन के बाद मेष राशि में एंट्री लेंगे. जिससे इन राशियों की सोई किस्मत जाग जाएगी.

वैदिक गणित के हिसाब से सूर्य अपनी उच्च राशि यानि की मेष में ही गोचर कर रहे हैं. साथ ही इस वैसाख माह में सूर्य राहु और बुध के साथ मिलकर त्रिग्रही योग भी बना रहे हैं. जिसमें सूर्य के बुध के साथ मिलने पर बुधादित्य योग भी बनने वाला है. जिसका असर सभी राशियों पर होगा लेकिन ये 5 राशियां लकी रहेंगी.

मेष 
भाग्य का साथ मिलेगा.
करियर के लिए शानदार समय रहेगा.
नई बढिया नौकरी के मौके आएंगे.
आर्थिक मामलों में मजबूती दिखेगी.
लव लाइफ अच्छी रहेगी.
ये समय मुनाफा ही मुनाफे वाला रहेगा.

मिथुन राशि
भाग्य साथ खड़ा दिखेगा.
नौकरी करते हैं तो बेहतर समय रहेगा.
बिजनेस करते हैं तो कई बढ़े प्रोजेक्ट पर काम शुरु होगा.
लव लाइफ भी आनंद से भरी रहेगी.
विदेश में कमाने का भी मौका मिल सकता है.
सेहत भी अच्छी रहेगी.

कर्क राशि
फायदे का समय आ रहा है.
करियर में ऊंची उड़ान की तैयारी कर लें.
आर्थिक लाभ भी मिलेगा.
विदेश में नौकरी का अवसर मिलेगा.
लव लाइफ शानदार रहेगा.
घर परिवार में खुशियां रहेगी.

सिंह राशि
करियर में उन्नति करेंगे.
आर्थिक मजबूती आएगी.
वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
भाग्य का साथ बिजनेस में नए प्रोजेक्ट दिलाएंगा.
परिवार के साथ घूमने का प्लान करेंगे.

वृश्चिक राशि
मेहनत से किए गए काम पर सराहना मिलेगी.
बिजनेस का विस्तार कर सकेंगे.
नौकरीपेशा हैं तरक्की होगी.
कई रास्तों से धन की आवक होगी.
लव लाइफ बढ़िया रहेगी.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

Trending news