Astrology : ये हैं वो राशियां जिनपर मां लक्ष्मी हमेशा बनाए रखतीं है कृपा
Advertisement

Astrology : ये हैं वो राशियां जिनपर मां लक्ष्मी हमेशा बनाए रखतीं है कृपा

Favorite zodiac signs of Maa Lakshmi : वैदिक ज्योतिष के अनुसार 12 राशियों में से 5 ऐसी राशियां है. जिनपर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. लेकिन इसके लिए जरुरी है कि इन राशियों के जातक मां लक्ष्मी को नाराज करने वाले कोई काम नहीं करें. ये 5 राशि वाले लोग कम मेहनत के बाद ही धन दौलत और मान प्रतिष्ठा का हासिल कर लेते हैं. 

 

Astrology : ये हैं वो राशियां जिनपर मां लक्ष्मी हमेशा बनाए रखतीं है कृपा

Favorite zodiac signs of Maa Lakshmi : वैदिक ज्योतिष के अनुसार 12 राशियों में से 5 ऐसी राशियां है. जिनपर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. लेकिन इसके लिए जरुरी है कि इन राशियों के जातक मां लक्ष्मी को नाराज करने वाले कोई काम नहीं करें. ये 5 राशि वाले लोग कम मेहनत के बाद ही धन दौलत और मान प्रतिष्ठा का हासिल कर लेते हैं.

वृषभ : ज्योतिष के अनुसार मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा इस राशि के लोगों पर रहती है और भाग्य का साथ हमेशा इन लोगों को मिलता है. वृषभ राशि वालों को कम मेहनत में ही बहुत कुछ हासिल हो जाता है और कभी गरीबी नहीं देखनी पड़ती है. मां लक्ष्मी इस राशि पर हमेशा मेहरबान रहती है.

कर्क : मां लक्ष्मी की कृपा कर्क राशिवालों पर हमेशा बनी रहती है. सुख सुविधाओं की कमी कभी नहीं रहती है. कर्क राशि वाले सुख सुविधाओं और धन समृद्धि को पाते हैं. बशर्त हैं ये कोई ऐसा काम ना करें जो मां लक्ष्मी को नापसंद हो.

सिंह : इस राशि के स्वामी सूर्य देव हैं. मां लक्ष्मी की कृपा के चलते सिंह राशि वाले सुख सुविधाओं का लाभ लेते हैं और मेहनती होने के कारण सफल भी होते है. सिंह राशि के जातक गुस्से पर नियंत्रण कर लें तो इन्हे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है.

तुला : इस राशि के जातकों पर भी मां लक्ष्मी कृपा बरसाती है. तुला राशिवालों के स्वामी शुक्र देव हैं जो अगर कुंडली में मजबूत स्थिति में हैं तो कभी भी घर में रुपए-पैसों को कमी नहीं होती है. इस राशि के लोगों को भाग्य का साथ हमेशा बना रहता है.

वृश्चिक : वृश्चिक राशि वाले मंगल ग्रह के प्रभाव के चलते जिद्दी होते हैं. आर्थिक रुप से मजबूत इस राशि के जातक किस्मत के धनी होते हैं, लेकिन जिद्दी स्वभाव परेशानी बढ़ा सकता है. अगर इस राशि के लोग गुस्से पर काबूकर लें तो मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी. 

Gupt Navratri 2023 : 22 जनवरी से गुप्त नवरात्रि आरंभ, सिद्धि योग में पूजा का फल दोगुना, जानें कलश स्थापना मुहूर्त

 

 

 

Trending news