REET परीक्षा में हुई धांधली पर BJP का हमला, कहा- कांग्रेस सरकार के राज में हुई सभी भर्तियां संदेह के घेरे में
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1006991

REET परीक्षा में हुई धांधली पर BJP का हमला, कहा- कांग्रेस सरकार के राज में हुई सभी भर्तियां संदेह के घेरे में

बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा एसओजी की जांच के बाद रीट परीक्षा में हुई धांधली में परते खुलती जा रही हैं.

फाइल फोटो

Jaipur: रीट परीक्षा (REET Exam) में हुई कथित धांधली को लेकर लगातार सवाल उठते जा रहे हैं तो वहीं बीजेपी भी हमलावर है. बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा एसओजी की जांच के बाद रीट परीक्षा में हुई धांधली में परते खुलती जा रही हैं.

यह भी पढ़ें-उप चुनावों को लेकर मंत्री रघु शर्मा का बयान, भाजपा का चाल और चरित्र सबके सामने आ गया

इससे यह लगता है रीट परीक्षा ही नहीं कांग्रेस शासनकाल में जितनी भी भर्ती परीक्षा हुई है,  सभी संदेह के घेरे में है. रामलाल शर्मा ने सभी भर्तियों की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा रीट परीक्षा के अलावा रेडियोग्राफर, व्याख्याता भर्ती परीक्षा के पेपर भी लीक हुए हैं. रामलाल शर्मा ने कहा कि लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अब तो प्रदेश के युवाओं का भर्तियां करने वाली संस्थाओं से भी विश्वास उसमें लगा है. उन्होंने कहा शिक्षा मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

Trending news