BJP ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, रामलाल बोले- प्रदेश में बेखौफ हैं अपराधी
Advertisement

BJP ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, रामलाल बोले- प्रदेश में बेखौफ हैं अपराधी

आम जन में भय व्याप्त दिख रहा है.

रामलाल शर्मा

Jaipur: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि पुलिस का नारा उल्टा होता दिख रहा है. आम जन में भय व्याप्त दिख रहा है, तो अपराधी (criminals) बेखौफ़ नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- CWC में सोनिया गांधी की G-23 नेताओं को नसीहत, बोलीं- मुझसे मीडिया के जरिए बात न करें

रामलाल शर्मा ने क्या कहा
रामलाल ने कहा कि पिछले दो-तिन दिन में प्रदेश (Rajasthan News) में हुई घटनाओं से यह साबित भी हो जाता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलन्द हो रहे हैं. रामलाल ने बड़ी वारदातें गिनाते हुए कहा कि राजधानी के विश्वकर्मा इण्डस्ट्रियल एरिया (Vishwakarma Industrial Area) में लाठी-सरियों से पीटकर युवक की जान लेने का मामला, झुंझुनूं (jhunjhunu News) में नाबालिक छात्रा के साथ शिक्षक ने दुष्कर्म किया और नागौर में सरियों से पीटकर एक व्यक्ति को अमानवीय यातनाएं देकर टॉर्चर करते हुए जान ले लेने के मामले ऐसे हैं, जो प्रदेश में अपराधियों के बेखौफ़ होने की गवाही दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Jaipur Gold-Silver Price Today: सोना और चांदी कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट, जानें आज के भाव

अपराधियों के बेखौफ़ होने से जनता में भी भय
रामलाल ने कहा कि अगर जल्दी ही सरकार ने हालात नहीं संभाले तो स्थितियां बद से बदतर होती जाएंगी. अपराधियों के बेखौफ़ होने से जनता में भी भय (Fear) व्याप्त है.

Trending news