REET के बाद RAS परीक्षा पर BJP ने जताया संदेह, स्थगित करने की उठाई मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1103219

REET के बाद RAS परीक्षा पर BJP ने जताया संदेह, स्थगित करने की उठाई मांग

रीट भर्ती परीक्षा (REET Exam Update) में हुई धांधली को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. सदन से लेकर सड़क तक बीजेपी (BJP) ने सरकार को घेरने की कोशिश की है.

फाइल फोटो

Chomu: रीट भर्ती परीक्षा (REET Exam Update) में हुई धांधली को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. सदन से लेकर सड़क तक बीजेपी (BJP) ने सरकार को घेरने की कोशिश की है.

विपक्ष ने रीट के मामले को इतना बड़ा मुद्दा बना दिया कि सरकार को रीट द्वितीय लेवल को रद्द करना पड़ा. इधर ,अब RAS मेंस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. नौबत तो आमरण अनशन तक जा पहुंची है. बीजेपी भी RAS परीक्षा को भी स्थगित करने की मांग कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि 60 फीसदी से ज्यादा सिलेबस में बदलाव किया गया है. इसलिए अभ्यर्थी चाहते हैं कि तैयारी के लिए और समय उन्हें मिले.

यह भी पढ़ें-अगर आपके हाथ में है ये रेखा तो बेहिचक लगा सकते हैं बिजनेस में पैसा

परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी है. उन्होंने कहा RAS परीक्षा पर भी अब तो संदेह होने लगा है कि कहीं रीट की तरह से पेपर लीक करने वाला गिरोह पहले से सक्रिय तो नहीं है. सरकार कुछ चुनिंदा लोगों के दबाव में आकर परीक्षा को स्थगित नहीं करना चाहती है. रामलाल शर्मा ने कहा इस परीक्षा को लेकर भी अब संदेह उत्पन्न हो रहा है कि कहीं नकल माफिया पहले ही तो सक्रिय नहीं हो गया. उन्होंने कहा जिस तरह से रीट परीक्षा में एक संस्था विशेष द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किया गया.

परीक्षा का पेपर का लीक हुआ. लगता है सरकार इसीलिए हठधर्मिता पर पड़ी हुई है.कहीं राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा भी कुछ चुनिंदा लोगों के दबाव में आकर पेपर लीक करने वालों का जरिया नहीं बन जाए. सिलेबस चेंज होने के कारण से युवाओं को तैयारी करने के लिए और समय की जरूरत है इसलिए सरकार को संवेदनशीलता के साथ इस पर विचार करके RAS परीक्षा की तिथि आगे बढ़ानी चाहिए.

Trending news