केंद्र की योजनाओं में राजस्थान सरकार के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1166025

केंद्र की योजनाओं में राजस्थान सरकार के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार हमेशा केंद्र सरकार के ऊपर ठीकरा फोड़ने का काम करती है और राजस्थान सरकार कहती है कि भारत सरकार कोई काम नहीं कर रही.

फाइल फोटो

Jaipur: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार हमेशा केंद्र सरकार के ऊपर ठीकरा फोड़ने का काम करती है और राजस्थान सरकार कहती है कि भारत सरकार कोई काम नहीं कर रही.

यह भी पढ़ें-बुधवार का दिन कर्क, कुंभ और इस राशि के लिए अच्छा, जानिए अपना राशिफल

उन्होंने कहा कि राजस्थान में केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं. उन सभी योजनाओं पर राजस्थान के अधिकारी पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. रामलाल ने कहा कि जिस तरीके से तत्कालीन एसडीएम के साथ दौसा एसपी, अलवर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा जिस तरीके से एक राष्ट्रीय परियोजना के तहत उगाही की जा रही है और नेशनल हाईवे के लिए भी ठेकेदारों से उगाही की जा रही है, जो इस बात को इंगित करती है कि राजस्थान के अधिकारियों ने लूट मचाने का काम किया है.

इसी तरीके से भारत सरकार की योजना जल जीवन मिशन के तहत भी राजस्थान सरकार के अधिकारियों ने पलीता लगाने का काम किया हैं. जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत भी राजस्थान के अधिकारियों द्वारा पूर्णतया भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई परियोजना है. राजस्थान के अधिकारियों ने साबित कर दिया कि इस स्कीम के अंतर्गत तकनीमा बनाने, टेंडर प्रक्रिया तक सब के सब अधिकारी लूट की लिप्तता के अंदर शामिल है.

Trending news