राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में 20 जून को जन आक्रोश रैली आयोजित होगी. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी रैली में मौजूद रहेंगे.
Trending Photos
Chomu: राजस्थान में पेय जल का संकट लगातार गहराता जा रहा है. राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में 20 जून को आयोजित होने वाली जन आक्रोश रैली की तैयारियां शुरू हो गई है. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन को जन आक्रोश रैली के रूप में मनाने का ऐलान किया है. सरकार की नीतियों के विरोध में विधायक अपने जन्मदिन को जन आक्रोश रैली के रूप में मनाने की तैयारी में हैं. वह खुद ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं.
बीजेपी ने बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने का दावा किया है. इस जन आक्रोश रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी जन आक्रोश रैली में मौजूद रहेंगे. शहर में पेयजल संकट बना हुआ है. कांग्रेस ने भी चुनावों में बीसलपुर योजना से चौमूं को जोड़ने का वादा किया था, लेकिन 3 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अबतक कोई काम नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-
विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जन आक्रोश रैली सरकार की नीतियों के विरोध में आयोजित की जा रही है. साढ़े 3 साल बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा जो वादे किए गए थे वह निभाए नहीं गए. किसान आत्महत्या कर रहा है किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी भी सरकार ने नहीं की है. अपराध के क्षेत्र में भी राजस्थान पूरे देश में पहले नंबर पर खड़ा हो गया है. राज्य में मासूम बच्चों के साथ दरिंदगी की घटनाएं हो रही हैं . इस तरह की खबरें अखबार और टीवी चैनलों पर हैडलाइन बनती है, लेकिन प्रदेश की सरकार को नही समझ आ रहा है. आज भी संविदा कर्मी रेगुलराइज होने का इंतजार कर रहे हैं. सरकार ने रेगुलराइज करने का वादा संविदा कर्मियों से किया था. सरकार ने केवल कल्ला कमेटी बनाकर बात खत्म कर दी. विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार ने बीसलपुर से चौमू को जोड़ने का वादा किया था, लेकिन बीसलपुर से जोड़ने की तो दूर की बात है, केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना को भी अधिकारियों ने पलीता लगा दिया है.
Reporter- Pradeep Soni
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें