Rajsamand उपचुनाव में BJP की जीत, Poonia ने दीप्ति माहेश्वरी को दी बधाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan893806

Rajsamand उपचुनाव में BJP की जीत, Poonia ने दीप्ति माहेश्वरी को दी बधाई

पूनिया ने माहेश्वरी से राजसमंद में विकास के रथ को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई है. 

पूनिया ने माहेश्वरी से राजसमंद में विकास के रथ को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई है.

Jaipur: राजसमंद उपचुनाव में बीजेपी की जीत हुई है. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने दीप्ति माहेश्वरी को बधाई दी है. पूनिया ने माहेश्वरी से राजसमंद में विकास के रथ को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई है. 

यह भी पढ़ें- Rajsamand में फिर खिला कमल, Kiran Maheshwari की बेटी ​Dipti जीती

भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी (Dipti Maheshwari) 5310 वोटों से जीती हैं. राजसमंद सीट (Rajsamand Seat) पर भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्ववरी ने कांग्रेस (Congress) के तनसुख बोहरा (Tansukh Bohra) को हराकर फतह हासिल की हालांकि निर्वाचन विभाग ने अधिकृत परिणाम जारी नहीं किया है.

राजसमंद की जनता ने पूर्व विधायक स्व किरण माहेश्वरी (Kiran Maheshwari) की बेटी दीप्ति को विधायक बनाया है. बता दें कि 2018 के चुनाव में इसी सीट पर दीप्ति की मां किरण माहेश्वरी 24,623 वोटों से जीती थीं. 

खास बात यह है कि बीजेपी ने कई धुरंधरों को किनारे करते हुए दीप्ति को टिकट दिया था. 24 राउंड की स्थिति में भी भाजपा 73,372 वोटों के साथ और कांग्रेस 68,240 पर ही थी.

बता दें कि राजसमंद में देवनानी-दिलावर की जोड़ी ने बीजेपी की लाज बचाई. राजसमंद का चुनाव बीजेपी की प्रतिष्ठा बचाने वाला रहा हालांकि जीत का मार्जिन बेहद कम रहा. पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी और मदन दिलावर ने लगातार मोर्चा थामे रखा. भीलवाड़ा के दामोदर प्रसाद ने भी लगातार चुनाव प्रबंधन का ध्यान रखा. आंतरिक कलह ने कुछ हद तक नुकसान पहुंचाया , लेकिन चुनाव जीतकर बीजेपी ने संगठन की ताकत को साबित किया.

 

Trending news