SMS अस्पताल में रिश्वत का खेल, ACB ने चार अधिकारी रंगे हाथ धरे
Advertisement

SMS अस्पताल में रिश्वत का खेल, ACB ने चार अधिकारी रंगे हाथ धरे

घूस के इस पूरे ममले में परिवादी ने शिकायत दी थी कि, उसके निजी अस्पताल के द्वारा एसएमएस जयपुर में पीपीपी मॉडल पर रेडिएशन थेरेपी की मशीन लगा रखी थी. जिसका करीब 5 करोड़ रूपये का भुगतान होना शेष था. इसी भुगतान को जारी करने की एवज में इन लोगों की तरफ से रिश्वत मांगी जा रही थी.

SMS अस्पताल में रिश्वत का खेल, ACB ने चार अधिकारी रंगे हाथ धरे

Jaipur: राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस के वित्तीय सलाहकार बृजभूषण शर्मा को एसीबी ने  7.8 लाख की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के एक्शन से पूरे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गयी. मामले को लेकर एसीबी का सर्च अभियान चार जगहों पर जारी है. जिसमें कैश और अकूत संपत्ति सामने आने की उम्मीद की जा रही है.

सरकार एसएमएस अस्पताल में मरीजों को निशुल्क जांच सुविधा देती है. जिसके लिए एक निजी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने अस्पताल में मशीनें लगा रखी हैं. मामला करोड़ों के बिल पास करने के लिये रिश्वत देने से जुड़ा है. मामले में राजस्थान मेडिकेयर सोसायटी के असिस्टेंट एकाउंट ऑफिसर प्रकाश शर्मा और कैशियर अजय शर्मा भी 7.8 लाख लेते गिरफ्तार हुए हैं. ACB ने  डॉ. अधोकक्षाज जोशी जो कि ऐनेथेसिया मेडीकल ऑफिसर, प्रभारी आरएमआरएस को भी मामले में गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में अब तक चार गिरफ्तारियों हो चुकी है

सीनियर मेडिकल ऑफिसर और RMRS इंचार्ज डॉ जोशी के लिए रिश्वत लेने की बात कही जा रही है. सर्च के दौरान राजस्थान मेडीकेयर सोसायटी कैशियर अजय शर्मा के घर 50 लाख रुपए मिले. एसीबी की देर रात हुई कार्रवाई के बाद अब कई बड़े नाम और सामने आ सकते हैं जो प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में जारी इस लूट में शामिल रहे होंगे. 

ACB कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी
1. बृजभूषण शर्मा, वित्तीय सलाहकार (एफए) सवाईमान सिंह अस्पताल
2 अजय शर्मा ,केशियर आरएमआरएस एसएमएस अस्पताल
3. प्रकाश शर्मा, सहायक लेखाधिकारी आरएमआरएस एसएमएस अस्पताल,
4. डॉ. अधोकक्षाज जोशी ऐनेथेसिया मेडीकल ऑफिसर, प्रभारी आरएमआरएस, एसएमएस अस्पताल, जयपुर

घूस के इस पूरे ममले में परिवादी ने शिकायत दी थी कि, उसके निजी अस्पताल के द्वारा एसएमएस जयपुर में पीपीपी मॉडल पर रेडिएशन थेरेपी की मशीन लगा रखी थी. जिसका करीब 5 करोड़ रूपये का भुगतान होना शेष था. इसी भुगतान को जारी करने की एवज में इन लोगों की तरफ से रिश्वत मांगी जा रही थी.

सत्यापन के दौरान 3 प्रतिशत के हिसाब से करीब 15 लाख से अधिक राशि की उपरोक्त आरोपियों ने मांग की थी. बृजभूषण शर्मा वित्तीय सलाहकार ने खुद के लिये 1.5 प्रतिशत कमीशन के रूप में रिश्वती राशि 7,80,000/- रूपये मांगे जिसमें 2,50,000/- रूपये और 5,30,000/- रूपये के डमी नोट लेते हुए रंगे हाथ आरोपी को पकड़ लिया गया.

अजय शर्मा ने खुद के लिए और आरोपियो के लिए भुगतान का 1.5 प्रतिशत कमीशन के रूप में रिश्वती राशि 7,80,000/- रूपये, जिसमें 2,50,000/- रूपये की भारतीय मुद्रा और 5,30,000/- रूपये के डमी नोट लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अजय शर्मा के घर पर करीब 50 लाख रूपये नगद मिले है.

ये भी पढ़ें : क्या आपको भी मिला है इनकम टैक्स विभाग की तरफ से लॉटरी का ऑफर ? पढ़ें पूरी खबर

Trending news