धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर कालीचरण महाराज की ओर से अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने इसे निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि धर्म संसद के नाम पर राष्ट्र के महापुरुषों के खिलाफ अमार्यादित टिप्पणियां की जा रही है.
Trending Photos
Jaipur: धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर कालीचरण महाराज की ओर से अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने इसे निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि धर्म संसद के नाम पर राष्ट्र के महापुरुषों के खिलाफ अमार्यादित टिप्पणियां की जा रही है.
कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को यह बोलेने का हौसला कहां से मिला. इसके अलावा अन्य कई लोग हैं जो ऐसी अमार्यादित बातें करते हैं, उन्हें यह हौसला कहां से मिलता है. उन्हें देश में इस तरह का माहौल दिया जाता है, इसके बाद ही यह हिम्मत जुटा पाते हैं.
यह भी पढ़ेंः 23 सालों से कर रहे सरकारी नौकरी का इंतजार, अब बेरोजगारों ने दी आत्महत्या की चेतावनी!
गहलोत ने कहा कि पीएम (PM Narendra Modi) अपील क्यों नहीं करते कि धर्म संसद में जो हुआ, उसकी हम निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ ये लोग गांधी को अपनाते हैं. दूसरी तरफ उनको लेकर ऐसी भाषा का उपयोग करते हैं. उससे इनकी मंशा का पता चलता है. गहलोत ने कहा कि दोनों चीजें देश में एक साथ नहीं चल सकती हैं. गौरतलब है कि कालीचरण महाराज को अमर्यादित टिप्प्णी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले राज्य सेवा अधिकारियों के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री गहलोत ने धर्म की राजनीति को खतरनाक बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का निर्माण ही धर्म के आधार पर हुआ है, जहां आज कैसे हालात बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे ही हालात देश में बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. यहां पर भी धर्म संसद करवाई जा रही है, जहां पर धर्म की राजनीति की जाती हैं. वहां हालात कभी ठीक नहीं हो सकते. धर्म और जाति की राजनीति करना आसान होता है. हमें सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए.