सेंट्रल वक्फ कॉन्सिल की टीम तीन दिवसीय राजस्थान दौरे पर है. टीम में सदस्य और जम्मू कश्मीर की वक्फ चेयरपर्सन डॉ दरकशा,हनीफ अली,मुफ्ती मोहम्मद हारून शामिल है.
Trending Photos
Jaipur: सेंट्रल वक्फ कॉन्सिल की टीम तीन दिवसीय राजस्थान दौरे पर है. टीम में सदस्य और जम्मू कश्मीर की वक्फ चेयरपर्सन डॉ दरकशा,हनीफ अली,मुफ्ती मोहम्मद हारून शामिल है. यह टीम राजस्थान के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रही है.वही जयपुर के कर्बला दरगाह,जामा मस्जिद,आमेर दरगाह, मुस्लिम स्कूल, मुस्लिम मुसाफिर खाना सहित अन्य जायदाद का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें : जरूरी खबर: 1 जून में बदल चुके हैं ये 5 नियम, जेब पर पड़ेगा असर
इस दौरान राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे. वहीं सेंट्रल और कौंसिल की टीम ने बताया कि राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड को लेकर काफी नरजगी जाहिर की. वहीं हर साल अलग-अलग जगह पर निरक्षण करने के लिए जाना होता है. इस साल हम लोग राजस्थान आएं है. टीम के सदस्यों ने कहा कि हम लोगों को यहां पर काफी कमी नजर आई.यहां पर हर वक्फ प्रॉपर्टी पर अतिक्रमण नजर आ रहे हैं. वहीं ज्यादातर वक्फ जायदाद रेवन्यू बोर्ड में दर्ज नहीं है. हम लोगों को काफी खेद है कि वक्फ बोर्ड में कर्मचारी की नहीं है.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें