साल 2023 का पहला चंद्रग्रहण 5 मई की रात 8 बजकर 45 मिनट से रात 1 बजे के आसपास तक रहेगा. जिसका कुल समय 4 घंटे 15 मिनट का है. इस चंद्र ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं है, क्योंकि ये ग्रहण भारत से नहीं दिखेगा. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को लगेगा.
Trending Photos
Chandra Grahan 2023 : साल 2023 में में 4 ग्रहण लग रहे हैं. जिसमें दो सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण है. पहला चंद्र ग्रहण 5 मई, शुक्रवार को है. बुद्ध पूर्णिमा पर पड़ रहे इस चंद्र ग्रहण का कुछ राशियों को बंपर फायदा मिलने वाला है. चलिए जानते हैं वो कौन सी राशियों हैं जिनको फायदा मिलेगा.
साल 2023 का पहला चंद्रग्रहण 5 मई की रात 8 बजकर 45 मिनट से रात 1 बजे के आसपास तक रहेगा. जिसका कुल समय 4 घंटे 15 मिनट का है. इस चंद्र ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं है, क्योंकि ये ग्रहण भारत से नहीं दिखेगा. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को लगेगा.
पहले चंद्र ग्रहण का सभी राशियों पर कुछ ना कुछ प्रभाव पड़ेगा. चलिए जानते हैं कौन सी राशियों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ रहने वाला है.
मिथुन राशि
ये चंद्रग्रहण आपके लिए शुभ रहेगा.
इस दौरान आप नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
आपके अंदर आत्मविश्वास चरम पर होगा.
आप बिना डरे काम कर सकेंगे.
कर्क राशि
सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
सेहत का ध्यान रखें.
पारिवारिक सुख मिलेगा.
सिंह राशि
बिजनेस में मुनाफा होगा.
लेकिन खर्च भी बहुत होगा.
यात्रा के भी योग बने रहे हैं.
कन्या राशि
धनलाभ हो सकता है.
आपकी आत्मविश्वास बढ़ेगा.
निवेश का फायदा मिल सकता है
धनु राशि
गुड न्यूज मिल सकती है.
रिश्तों में सुधार आएगा.
परिवार के साथ वक्त बिताएंगे. Surya Grahan 2023 : साल का पहला सूर्यग्रहण इन राशियों को देगा कष्ट, रहें संभल कर
मकर राशि
करियर उड़ान भरेगा.
आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी.
अपना बिजनेस शुरु कर सकते है.
कुंभ राशि
मेहनत का फल मिलेगा.
प्रमोशन के चांस है.
भागदौड़ भी बनी रहेगी.
बिजनेस में फायदा होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है.)