CSK Full Squad List, IPL auction 2024: IPL 2024 के लिए ऑक्शन शुरू हो चुका है. अब देखना ये है, कि MS Dhoni की Chennai Super Kings इस बार किन खिलाड़ियों पर दांव खेलती है.
Trending Photos
CSK Full Squad List team 2024 players list name: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एमएस धोनी (ms dhoni) की कप्तानी में अगला संस्करण, यानी आईपीएल 2024 जीतने के लिए उतरेगी. करिश्माई कप्तान ने सीएसके फ्रेंचाइजी के लिए पांच खिताब जीते हैं, और धोनी सीएसके को अब तक की सबसे महान IPL टीम बनाने से पहले छोड़ना नहीं चाहेंगे. वर्तमान में सीएसके और मुंबई इंडियंस (एमआई) इस सम्मान को पांच-पांच बार प्राप्त कर चुकी हैं.
अब देखना ये होगा, कि इस सीजन का खिताप हार्दिक पाड्या की कप्तानी वाली MI जीत पाती है, या फिर कैप्टन कूल की टीम CSK. यूं तो हर बार की तरह इस बार सी RCB को उनके चाहने वाले फेवरेट मान रहे हैं. लेकिन काजी किसके पाले में होगी, इसे जानने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को अभी इंतजार करना पड़ेगा.
एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राजवर्धन हंगारगेकर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी , प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना.
यह भी पढ़ें
कप्तानी छूटने के बाद, क्या IPL 2024 में Kohli के साथ RCB में दिखेंगे Rohit Sharma?
किस टीम के पर्स में कितने पैसे बाकी