जैतपुरा रीको स्थित ऊन फैक्ट्री में अचानक आग लग गई है. घटना की सूचना मिलने पर चौमूं से दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
Trending Photos
Chomu: राजस्थान के जयपुर (Jaipur News) जिले के चौमूं थाना इलाके के जैतपुरा रीको स्थित ऊन फैक्ट्री में अचानक आग लग गई है. घटना की सूचना मिलने पर चौमूं से दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढ़ें - Chomu Theft: दो भाइयों ने मिलकर मंदिर में की चोरी, एक भाई गिरफ्तार, दूसरा फरार
अग्निशमन अधिकारी (Fire Officer) अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि जैतपुरा रीको स्थित बालाजी फेल्टस फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी और मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया है लेकिन फैक्ट्री में आग बुझाने के उपकरण नहीं पाए गए. गनीमत रही कि समय रहते दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था. घटना के दौरान एक गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया लेकिन दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है. हालांकि फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक हो गया है और फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है फिलहाल जांच की जा रही है.
Reporter:- Pradeep Soni