जयपुर के चौमूं कस्बे में शुक्रवार सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो जाने के मामले में शनिवार को नया मोड़ आ गया. मृतक के परिजनों ने चौमूं पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
Trending Photos
Chomu : राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में शुक्रवार सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो जाने के मामले में शनिवार को नया मोड़ आ गया. मृतक के परिजनों ने चौमूं पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- राजसमंद में रंग ला रही है, गाय बचेगी, तभी गांव बचेगा मुहिम, आयुर्वेदिक लड्डू पर बढ़ रहा भरोसा
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. परिजनों ने बताया कि मृतक देवाराम गुर्जर ने चौमूं पुलिस थाने में 6 सितंबर को एक शिकायत दर्ज करवाई थी और शिकायत में करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट व जानलेवा हमला करने सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर मृतक युवक देवाराम गुर्जर ने प्रताड़ित होकर यह कदम उठाया.
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के जरिए आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से हमारे घर का चिराग बुझ गया अगर पुलिस समय पर आरोपियों खिलाफ कोई कार्रवाई करती तो शायद आज देवाराम गुर्जर को मौत का शिकार नहीं होना पड़ता। वहीं मृतक के परिजनों से पुलिस ने समझाइश करके मामले को शांत करवाया गया.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें