CJ अकील कुरेशी ने 6 न्याययाधीशों को दिलाई शपथ, जोधपुर मुख्यपीठ में आयोजित हुआ समारोह
Advertisement

CJ अकील कुरेशी ने 6 न्याययाधीशों को दिलाई शपथ, जोधपुर मुख्यपीठ में आयोजित हुआ समारोह

अधिवक्ताओं और आमजन के लिए यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) में पांच नए न्यायाधीश सहित कुल छह न्यायाधीशों को आज मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी (Aqeel Qureshi) ने शपथ दिलवाई. जोधपुर मुख्यपीठ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जयपुर (Jaipur news) पीठ के न्यायाधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः सर्दी, जुकाम, बुखार की शिकायत, मलेरिया और डेंगू के मरीजों में हुई बढ़ोतरी 

वहीं, अधिवक्ताओं और आमजन के लिए यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (Chhattisgarh High Court) के न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव (MM Srivastava) को राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थानान्तरित किया गया है. उनके साथ ही पांच नए न्यायाधीश को शपथ दिलवाई गई. पांच नए न्यायाधीशों में अधिवक्ता कोटे से न्यायाधीश नियुक्त किए गए फरजंद अली, सुदेश बंसल और अनूप कुमार ढंड शामिल हैं. 

वहीं, न्यायिक अधिकारी कोटे से विनोद कुमार भारवानी और मदन गोपाल व्यास को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की शपथ दिलाई गई. आज 6 न्यायाधीशों की शपथ होने से राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या कुल 27 हो जाएगी उसके बाद भी 23 पद रिक्त रहेंगे. 

Trending news