CM Ashok Gehlot: मंहगाई राहत कैंप में जयपुर में 10 लाख से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन, 13 लाख गारंटी कार्ड जारी
Advertisement

CM Ashok Gehlot: मंहगाई राहत कैंप में जयपुर में 10 लाख से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन, 13 लाख गारंटी कार्ड जारी

CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत की पहल पर मंहगाई राहत कैंप जयपुर में 10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जबकि वहीं करीब 13 लाख से अधिक लोगों को गारंटी कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं. यह जानकारी जयपुर डीएम ने दी है.

 

CM Ashok Gehlot: मंहगाई राहत कैंप में जयपुर में 10 लाख से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन, 13 लाख गारंटी कार्ड जारी

CM Ashok Gehlot: निरोगी राजस्थान का सपना साकार करने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का आगाज किया था.आज यह योजना आमजन में लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है.

यही, कारण है कि महंगाई राहत कैंप में जयपुर जिले में 10 लाख से भी ज्यादा परिवारों ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 24 अप्रैल से आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंपों में अब तक 13 लाख 14 हजार 682 परिवारों को 51 लाख 80 हजार 979 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं.

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 लाख 33 हजार 589,मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख 327,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख 327, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 81 हजार 236, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 8 लाख 44 हजार 562 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं.

 वहीं,महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 6 लाख 21 हजार 471, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 66 हजार 978, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 79 हजार 860, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 लाख 25 हजार 575, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 27 हजार 34 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान का कौन होगा अगला सीएस? इन IAS के नाम चर्चा में शामिल,सीएम अशोक गहलोत करेंगे फैसला

 

Trending news