REET Exam को लेकर CM Gehlot ने किया स्पष्ट, दोबारा नहीं होगी परीक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan999977

REET Exam को लेकर CM Gehlot ने किया स्पष्ट, दोबारा नहीं होगी परीक्षा

लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

Jaipur: मुख्यमंत्री गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने रीट परीक्षा को लेकर भी आज सरकार की तरफ से स्थिति पूरी स्पष्ट कर दी. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) तो लगातार विपक्ष पर हमलावर हो ही रहे थे. आज सीएम गहलोत ने भी विपक्ष को आड़े हाथ लिया. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि यदि एक दो सेंटर पर पेपर आउट हेाने जैसी बात है, तो वहां पर फिर से परीक्षा करा दी जाएगी, लेकिन पूरी रीट परीक्षा (REET Exam) फिर से नहीं होगी. 

लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि रीट परीक्षा में ऐसे प्रबंध हुए , वैसे आज तक नहीं हुए. यह बात विपक्ष के नेताओं को पच नहीं रही. ऐसे में ये नेता युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. यदि ऐसे ही परीक्षा रद्द कर दी जाए या फिर मामले कोर्ट में जाए तो फिर भर्तियां कैसे हो पाएगी. 

यह भी पढ़ेंः CM गहलोत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण, खादी उत्पादों की ली जानकारी

सीएम ने कहा कि पेपर तो भाजपा के शासन में भी कई बार आउट हुए. सीएम ने आरोप लगाया कि कुछ लोग नेता बनने के लिए अफवाह फैला रहे हैं. यदि कोई सच्चाई है, तो हमारे सामने लाओ, एसओजी को दो,  मैं वादा करता हूं कि किसी को नहीं बख्शा जाएगा.

Trending news