CCTV में कैद हुई फायरिंग और जानलेवा हमले की पूरी फुटेज, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement

CCTV में कैद हुई फायरिंग और जानलेवा हमले की पूरी फुटेज, जांच में जुटी पुलिस

जयपुर के श्यामनगर इलाके में 21 फरवरी को हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में सीसीटीवी (CCTV) फूटेज सामने आए हैं. श्यामनगर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू की है.

CCTV में कैद हुई फायरिंग और जानलेवा हमले की पूरी फुटेज, जांच में जुटी पुलिस

Jaipur: जयपुर के श्यामनगर इलाके में 21 फरवरी को हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में सीसीटीवी (CCTV) फूटेज सामने आए हैं. श्यामनगर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू की है.

यह भी पढ़ें-कौन है नशेड़ी कमला डॉन, जो सोशल मीडिया पर नेताओं को दे रही गंदी-गंदी गालियां

हालांकि परिजनों का आरोप है कि घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी श्यामनगर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. आपको बता दें कि आपसी रंजिश के चलते 21 फरवरी को श्यामनगर थाना इलाके के न्यू सांगानेर रोड पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने आकर एक जैवरात की दुकान में फायरिंग की और मकान के बाहर युवक के साथ बैरहमी से लोहे के सरियों से मारपीट की. 

घटना को लेकर घायल युवक के भाई ने मुकदमा दर्ज करवाया लेकिन पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. अब पीड़ित परिवार की ओर से घटना के सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस को सौंपे गये है. श्यामनगर पुलिस फायरिंग और जानलेवा हमले के मामले में जांच कर रही है.

Trending news