Rajasthan में लाखों कंप्यूटर डिग्रीधारी बेरोजगारों को जल्द मिल सकती है यह बड़ी राहत!
Advertisement

Rajasthan में लाखों कंप्यूटर डिग्रीधारी बेरोजगारों को जल्द मिल सकती है यह बड़ी राहत!

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बजट में कम्प्यूटर शिक्षकों का कैडर बनाकर भर्ती निकालने की घोषणा की थी तो वहीं अब प्रदेश में कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती का रास्ता जल्द ही खुलता हुआ नजर आ रहा है.

कम्प्यूटर शिक्षक कैडर बनाने की घोषणा के बाद विभाग की ओर से भर्ती को लेकर कवायद शुरू कर दी गई थी.

Jaipur: प्रदेश में पहली बार कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती (Computer teacher recruitment) का इंतजार कर रहे लाखों कम्प्यूटर डिग्रीधारी बेरोजगारों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत, बढ़ाई रबी-खरीफ के फ़सली ऋण चुकाने की अवधि

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बजट में कम्प्यूटर शिक्षकों का कैडर बनाकर भर्ती निकालने की घोषणा की थी तो वहीं अब प्रदेश में कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती का रास्ता जल्द ही खुलता हुआ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan में उच्च शिक्षा की परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला नहीं, असमंजस में परीक्षार्थी

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Doatsra) ने इस संबंध में संकेत दिए हैं. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि "कम्प्यूटर शिक्षक बनाने की फाइल वित्त विभाग से शिक्षा विभाग को प्राप्त होनी है और जैसे ही वित्त विभाग से फाइल प्राप्त होगी उसी के अनुसार प्रदेश में जैसे आवश्यकता होगी उस हिसाब से कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती निकाली जाएगी." 

12 दिनों से वर्चुअल रूप से आंदोलन की राह पर बेरोजगार 
गौरतलब है कि कम्प्यूटर शिक्षक कैडर बनाने की घोषणा के बाद विभाग की ओर से भर्ती को लेकर कवायद शुरू कर दी गई थी. इसके साथ ही बीकानेर निदेशालय से पदों की संख्या को लेकर भी जानकारी मांगी गई थी. 
निदेशालय की ओर से करीब 14 हजार पदों पर कम्प्यूटर शिक्षकों की आवश्यकता की रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा विभाग को भेजी गई थी लेकिन इस बात को भी करीब 1 साल का समय बीत चुका है. तो वहीं प्रदेश के बेरोजगार कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से वर्चुअल रूप से आंदोलन की राह पर हैं. 

 

Trending news