राजस्थान एक दशक में दूसरी बार कांग्रेस के बड़े कार्यक्रम का गवाह बनने जा रहा है. साल 2013 के बाद अब 13 से 15 मई तक उदयपुर में होने वाले कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने शेड्यूल जारी किया है.
Trending Photos
Jaipur: कांग्रेस पार्टी अपने भविष्य का रोड मैप करने तैयार करने के लिए नव संकल्प चिंतन शिविर में जुटी है. पार्टी के चिंतन शिविर के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर कांग्रेस का नजरिया तय किया जाएगा, तो साथ ही संगठन को और ज्यादा मजबूत करने की कवायद होगी.
अगले तीन दिन राजस्थान के उदयपुर से कांग्रेस के भविष्य की राह तैयार होगी. देश भर से पार्टी के 422 प्रमुख नेता पार्टी की मजबूती के लिए मंथन करेंगे. इन नेताओं में एआईसीसी के सभी पदाधिकारी, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवा दल के राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी राज्यों के पीसीसी चीफ, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, विधायक दल के नेता और यूपीए सरकार में मंत्री रहे चेहरे भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में 4 साल से अटकी स्टेनो भर्ती पूरी, मिलेंगे 1150 स्टेनोग्राफर
राजस्थान एक दशक में दूसरी बार कांग्रेस के बड़े कार्यक्रम का गवाह बनने जा रहा है. साल 2013 के बाद अब 13 से 15 मई तक उदयपुर में होने वाले कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने शेड्यूल जारी किया है.
गोविंद सिंह डोटासरा सोनिया गांधी का स्वागत करेंगे
13 मई को चिंतन शिविर की कार्यवाही शाम 5 बजे तक 13 मई से शुरू हो रहे चिंतन शिविर का आगाज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन से होगा. सुबह 11 बजे तक 400 से ज्यादा प्रतिनिधि और नेता चिंतन शिविर पहुंचेंगे और उसके बाद दोपहर 12 बजे चिंतन शिविर शुरू हो जाएगा. दोपहर 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिंतन शिविर में शिरकत करेंगे, जहां प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सोनिया गांधी का स्वागत करेंगे. उसके बाद 2 बजकर 6 मिनट पर सोनिया गांधी के सम्मान में वेलकम स्पीच दी जाएगी और उसके बाद 2 बजकर 10 मिनट पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से चिंतन शिविर में आए हुए लोगों को संबोधित किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिंतन शिविर का मकसद और देश के वर्तमान हालातों को लेकर अपना संबोधन देंगीं. उसके बाद दोपहर 3 बजे से चिंतन शिविर में ग्रुप संवाद शुरू होगा तो शाम 5 बजे तक चलेगा और इसके साथ ही चिंतन शिविर के पहले दिन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी.
14 मई को रात 8 बजे तक-
14 मई को सुबह 10:30 बजे चिंतन शिविर की कार्यवाही ग्रुप संवाद के साथ शुरू होगी उसके बाद दोपहर 2:30 बजे तक ग्रुप संवाद चलेगा और रात 8 बजे दूसरे दिन की कार्यवाही समाप्त होगी.
15 मई को शाम 4:15 बजे तक-15 मई को चिंतन शिविर में पास होंगे कई प्रस्ताव -
15 मई को सुबह 11 बजे से चिंतन शिविर कार्रवाई शुरू होगी. उसके बाद विभिन्न प्रस्ताव चिंतन शिविर में पास किए जाएंगे. दोपहर 1 बजे चिंतन शिविर में आए हुए सभी प्रतिनिधियों के साथ ग्रुप फोटो सेशन होगा. दोपहर 3 बजे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी संबोधन होगा. राहुल गांधी के भाषण के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा चिंतन शिविर में आए सभी नेताओं का धन्यवाद देंगे और उसके बाद शाम 4 बजकर 15 मिनट पर चिंतन शिविर का समापन हो जाएगा और चिंतन शिविर में आए नेताओं की रवानगी भी शुरू हो जाएगी.
यह रहेगा पूरा कार्यक्रम-
13 मई- चिंतन शिविर का पहला दिन
-12 बजे सभी डेलिगेट्स शिविर स्थल पर एकत्र होंगे.
-1 बजे लंच ब्रेक होगा.
- 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष का आगमन
-2.04 पर आयोजन समिति अध्यक्ष द्वारा स्वागत
-2.06 पर स्वागत भाषण
-2.10 बजे कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा उद्घाटन भाषण
-3 बजे समूह चर्चा
14 मई-चिंतन शिविर का दूसरा दिन
-10.30 बजे से समूह चर्चा का आगाज
-1.00 बजे लंच ब्रेक
-2.30 से 7.30 बजे तक समूह चर्चा
-08.00 बजे 6 समन्वय समितियों के समन्वयकों की मीटिंग
15 मई-चिंतन शिविर का तीसरा और अंतिम दिन
2.30 बजे चिंतन शिविर स्थल पर सभी प्रतिभागी जुटेंगे.
-3.00 बजे तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा समापन भाषण होगा.
- साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण भी होगा.
-राजस्थान पीसीसी चीफ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा.
-4.15 पर राष्टगान के साथ नव संकल्प शिविर का समापन होगा.
नव संकल्प शिविर में कुल 422 डेलीगेट्स शामिल होंगे-
CWC सदस्य, AICC पदाधिकारी, पीसीसी चीफ,नेता प्रतिपक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री (कैबिनेट स्तर के), वर्तमान लोकसभा और राज्यसभा सांसद और सभी अग्रिम संगठनों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारी
-50 फीसदी लोग 21 से 40 साल से आयु वर्ग के होंगे, जिनमे से 21 फीसदी के करीब महिलाएं होंगी.
राहुल गांधी चेतक एक्सप्रेस से 74 प्रमुख नेताओं के साथ 12 मई को होंगे दिल्ली से रवाना-
12 मई को राहुल चेतक एक्सप्रेस से दिल्ली से उदयपुर आएंगे. राहुल के साथ 74 वरिष्ठ नेता ट्रेन से उदयपुर आएंगे .ट्रेन 12 मई शाम 7.35 पर दिल्ली के सराय रोहिल्ला से चलेगी.रात 10 बजे राजस्थान के नीम का थाना स्टेशन पर स्वागत होगा.इसके बाद सुबह सुबह 5.10 बजे चित्तौड़गढ़ ओर मावली में 6 बजकर 38 मिनट पर स्वागत होगा सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर राहुल गांधी उदयपुर स्टेशन पर पहुँचेंगे जहां कांग्रेस कार्यकर्ता उनका बड़ा स्वागत करेंगे.
नव संकल्प शिविर के लिए बनाई गई 6 कमेटियां कुल 54 मेंबर है राजस्थान से एकमात्र सचिन पायलट-
1. खेती -किसानी प्रस्ताव- भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस कमेटी का कन्वीनर बनाया गया है. इस कमेटी में टी एस सिंह देव, शक्ति सिंह गोहिल, नाना पटोले ,प्रताप सिंह बाजवा ,अरुण यादव ,अखिलेश प्रसाद सिंह ,गीता कोरा और अजय कुमार लल्लू शामिल है.
2. राजनीतिक प्रस्ताव- मलिकार्जुन खरगे की चेयरमैनशिप में बनाई गई कमेटी में गुलाब नबी आजाद, अशोक चौहान, उत्तम कुमार रेड्डी, शशि थरूर, गौरव गोगोई, सप्तगिरी शंकर, पवन खेड़ा और रागिनी नायक शामिल है.
3. आर्थिक प्रस्ताव- पी चिदंबरम को इस आर्थिक प्रस्ताव- पी चिदंबरम को इस कमेटी का कन्वीनर बनाया गया है. इसमें सिद्धारमैया, आनंद शर्मा ,सचिन पायलट, मनीष तिवारी, राजीव अरोड़ा, परिणीति शिंदे, गौरव वल्लभ और सुप्रिया श्रीनाते शामिल है.
4.सोशल एंपावरमेंट प्रस्ताव- सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी में मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा, सुखजिंदर सिंह, नबाम तुकी, नारायण भाई, एन्टोनी, के राजू शामिल है.
5. संगठनात्मक प्रस्ताव- इस कमेटी में मुकुल वासनिक को कनविनर बनाया गया है, जिसमें अजय माकन, तारिक अनवर, रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अधीर रंजन चौधरी, नेता डिसूजा और मीनाक्षी नटराजन शामिल हैं.
6.यूथ एंड एंपावरमेंट प्रस्ताव- अमरिंदर सिंह राजा को कमेटी का कन्वीनर बनाया गया है. जिसमें श्रीनिवास बीवी, नीरज कुंदन, कृष्णा गौरा, कृष्णा अल्लावरु, अलका लांबा, रोजी एम जॉन, अभिषेक दत्त, करिश्मा ठाकुर और संगीता दत्ता शामिल है.
यह छह कमेटियां इन प्रस्तावों पर करेगी चर्चा -
शिविर में राजनीतिक मुद्दा -
शिविर में आने वाले राजनीतिक प्रस्ताव में राजनीतिक और सामाजिक ध्रुवीकरण, सेंटर स्टेट रिलेशन, जम्मू कश्मीर डी- लिमिटेशन का मुद्दा है. इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट की पहचान बदलने की कोशिश पर चर्चा होगी.
आर्थिक एजेंडा
शिविर में आर्थिक एजेंडा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की तरफ से रखा जाएगा. जिसमे पब्लिक सेक्टर का निजीकरण, मंहगाई, नोटबंदी के बाद इकोनॉमी का गिरावट, GST, कोविड मिस मैनेजमेंट, राज्यों के GST बकाया, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का जिक्र होगा.
सामाजिक और न्याय एजेंडा
सलमान खुर्शीद इस बार सामाजिक न्याय का एजेंडा पेश करेंगे, जिसमें खासतौर से अनुसूचित जाति, महिला, ट्राइबल कानून के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया जायेगा. साथ ही पिछड़े वर्गों को संगठन में उनके प्रतिनिधित्व पर चर्चा होगी.
युवा एंपावरमेंट एजेंडा
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजा बरार ने युवाओं को लेकर इस बार कई नए प्रयोग करने की बात कही है. इस बार शिविर में 50 % लोग 50 साल से कम आयु के होंगे. युवा एजेंडा में शिक्षा और रोजगार को सबसे ज्यादा तवज्जो दिया गया है. न्यू एजुकेशन पॉलिसी और इतिहास को दोबारा से लिखने को मोदी सरकार की कोशिश को एजेंडा में रखा गया है.
किसान और खेत मजदूर का ग्रुप
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस ग्रुप के कन्वेनर है. वो लगातार किसान संगठन के लोगों से फीड बैक लेकर एजेंडा तैयार कर रहे है. ये नया ग्रुप बनाया गया है. इस एजेंडे में खेती किसानी से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे. इस बार एमएसपी का मुद्दा, कर्ज माफी का मुद्दा सबसे अहम रहेगा.
ऑर्गेनाइजेशन एजेंडा
कांग्रेस पार्टी के लिहाज से ये सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा होगा, जिसमें भविष्य की दिशा और दशा को लेकर मंथन होगा. इसका एजेंडा मुकुल वासनिक की टीम ने तैयार किया है. संगठन में सुधार, राष्ट्रीय, राज्य और जिला के स्तर पर बदलाव. इसके साथ ही ऑर्गेनाइजेशन के एजेंडे में दिग्विजय सिंह और प्रियंका गांधी के एजिटेशन ग्रुप द्वारा दिए गए सुझावों को भी शामिल किया गया है. इस ग्रुप में राज्यों के लिए अलग अलग प्रेजेंटेशन के प्रोग्राम होंगे.