खुशखबरी: राजस्थान में 4 साल से अटकी स्टेनो भर्ती पूरी, मिलेंगे 1150 स्टेनोग्राफर
Advertisement

खुशखबरी: राजस्थान में 4 साल से अटकी स्टेनो भर्ती पूरी, मिलेंगे 1150 स्टेनोग्राफर

पीए पीएस संघ अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2011 में लगभग 500 पदों हेतु निकली भर्ती विवादों के कारण असफल रही थी, जिसमें शासन सचिवालय तथा अधीनस्थ विभागों में लगभग 112 व्यक्ति ही चयनित हो सके थे, शेष पद रिक्त ही रहे.

खुशखबरी: राजस्थान में 4 साल से अटकी स्टेनो भर्ती पूरी, मिलेंगे 1150 स्टेनोग्राफर

Jaipur: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित स्टेनो भर्ती-2018 की परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होने के साथ ही चार साल से चल रही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो गई. राजस्थान सचिवालय पीएस-पीए संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं, राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ प्रदेश रमन पारीक ने बोर्ड कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आभार जताया. 

यह भी पढ़ें- RPSC Recruitment 2022: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर, 6 हजार पदों के लिए आज से करें आवेदन

प्रतिनिधि मंडल ने बोर्ड कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी, कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर भर्ती प्रक्रिया को निर्विवाद एवं पारदर्शिता के साथ जल्द पूर्ण करने के लिए धन्यवाद दिया. दोनों संगठनों के अध्यक्षों ने बोर्ड अध्यक्ष से सफल अभ्यर्थियों के फॉर्म शीघ्रातिशीघ्र शासन सचिवालय तथा प्रशासनिक सुधार विभाग को भिजवाने का आग्रह किया ताकि सभी अभ्यर्थियों की शीघ्र पोस्टिंग हो सके.

क्या बोले पीए पीएस संघ अध्यक्ष राकेश शर्मा 
पीए पीएस संघ अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2011 में लगभग 500 पदों हेतु निकली भर्ती विवादों के कारण असफल रही थी, जिसमें शासन सचिवालय तथा अधीनस्थ विभागों में लगभग 112 व्यक्ति ही चयनित हो सके थे, शेष पद रिक्त ही रहे.

सचिवालय में 70 पद भरेंगे, शेष के लिए करेंगे प्रयास
शर्मा ने बताया कि निजी सहायक संवर्ग कार्यप्रणाली का अत्यंत महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग है. शासन सचिवालय स्ट्रेंथ में स्टेनो कैडर के लगभग 70 पद पहले से रिक्त चल रहे थे और 35 पद हाल में पदोन्नति से रिक्त हो गए हैं. इनमें से 70 पद तो उक्त भर्ती में सचिवालय के लिए चयनित अभ्यर्थियों से भर जाएंगे.

शेष 35 पदों के लिए भी नयी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के लिए संघ के स्तर से प्रयास किये जायेंगे, क्योंकि लंबे समय तक पदों के रिक्त रहने से राजकीय कार्य को संपादित करने में बाधा उत्पन्न होती है. साथ ही पदोन्नति प्रक्रिया पर भी असर पड़ता है. इसीलिए 70 अभ्यर्थियों के कार्यग्रहण करते ही नयी भर्ती के लिए प्रयास शुरू किया जाएगा.

fallback

प्रदेश में 1500 रिक्त पदों में 1150 भरेंगे
राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमन पारीक ने बताया कि राजस्थान के समस्त अधीनस्थ विभागों में स्टेनो के वर्तमान में लगभग 1500 से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं. प्रक्रियाधीन भर्ती से लगभग 1150 पद भर सकेंगे. शेष रिक्त पदों को भरने के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग समस्त विभागाध्यक्ष से रिक्त पदों की सूचना मंगवा रहा है, सम्भवतः नयी भर्ती जल्द ही आ सकती है.

बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा दिया धन्यवाद
बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने दोनों अध्यक्षों को भर्ती प्रक्रिया में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना के अनुरूप बोर्ड द्वारा सभी भर्तियों को तय समय में पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है और इसमें बोर्ड के सभी अधिकारी, कर्मचारी पूर्ण सहयोग कर रहे हैं. इस अवसर पर उपस्थित बोर्ड सचिव पुष्करराज शर्मा ने सफल अभ्यर्थियों के फॉर्म अविलंब सचिवालय भिजवाने हेतु आश्वस्त किया.

 

Trending news