जयपुर में बेखौफ हैं साइबर ठग, DGP एमएल लाठर के नाम से लोगों को कर रहे फर्जी मैसेज
Advertisement

जयपुर में बेखौफ हैं साइबर ठग, DGP एमएल लाठर के नाम से लोगों को कर रहे फर्जी मैसेज

राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि व्हाट्सएप पर प्रदेश के डीजीपी एमएल लाठर की फोटो लगाकर साइबर ठगों की ओर से कुछ लोगों को मैसेज किए जा रहे हैं.

जयपुर में बेखौफ हैं साइबर ठग, DGP एमएल लाठर के नाम से लोगों को कर रहे फर्जी मैसेज

Jaipur: राजस्थान में साइबर ठगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने राजस्थान पुलिस के मुखिया के नाम से भी साइबर ठगी करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. 

राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर के नाम से लोगों को फर्जी मैसेज किए जा रहे हैं, जिसके जरिए साइबर ठगों की ओर से लोगों के साथ ठगी करने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- मां को ससुराल के जुल्मों की दास्तां सुनाते-सुनाते विवाहिता ने ली अंतिम सांस, रो पड़ा परिवार

 

राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि व्हाट्सएप पर प्रदेश के डीजीपी एमएल लाठर की फोटो लगाकर साइबर ठगों की ओर से कुछ लोगों को मैसेज किए जा रहे हैं. राजस्थान पुलिस ने ऐसे फर्जी मैसेज से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही लोगों को कहा है कि अगर इस तरह के मैसेज आपको मिलते है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. 

इसके साथ ही राजस्थान पुलिस ने यह भी अपील की है कि ऐसे मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें. वहीं दूसरी ओर यह मामला बताता है कि अपराधी ठगी के मामले में बेखौफ हो गए हैं. जिसके चलते राजस्थान पुलिस के मुखिया का नाम इस्तेमाल कर राजस्थान पुलिस को चुनौती देने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस तरह के फर्जी मैसेज करने वाले व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

 

Trending news