पुलिस की ओर से त्योहारों से पहले शहर में सभी होटल और धर्मशालाओं की जांच के लिए स्पेशल अभियान चलाया जाएगा.
Trending Photos
Jaipur: दिल्ली स्पेशल सेल (Delhi Special Cell) की ओर से देश में गिरफ्तार (Arrest) छह आतंकियों में से एक आतंकी को कोटा (Kota) से गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद राजस्थान (Rajasthan) में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
स्पेशल सेल की ओर से देश में मल्टी स्टेट ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. कोटा से स्पेशल सेल की ओर से महाराष्ट्र निवासी 45 वर्षीय जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढे़ं- महिला सुरक्षा को मजबूती देगा Rajasthan का 'सुरक्षा सखी' समूह, कार्रवाई के आदेश जारी
गिरफ्तारी के बाद से कोटा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. जांच में सामने आया कि आतंकियों का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है और इनकी ओर से फेस्टिवल के दौरान देश में ब्लास्ट करने के लिए जगहों को चिन्हित किया जा रहा था.
जयपुर में कड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था
आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद में राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी सुरक्षा व्यवस्थाएं बढ़ाई गई हैं. शहर के रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगा दिया गया है. त्योहारी सीजन में भी पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
जांच के लिए चलाया जाएगा स्पेशल अभियान
पुलिस की ओर से त्योहारों से पहले शहर में सभी होटल और धर्मशालाओं की जांच के लिए स्पेशल अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही त्योहारों के समय शहर की भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादा कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. प्रदेश में हर साल त्योहारों से पहले पुलिस की ओर से जांच अभियान चलाया जाता है, लेकिन आज आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस विशेष निगरानी रखते हुए मुस्तैदी के साथ प्रदेश भर में अभियान चलाएगी.
पर्यटकों के बारे में भी रिकॉर्ड खंगाला जाएगा
साथ ही त्योहारी सीजन में राजधानी जयपुर में भी भीड़-भाड़ अधिक रहती है, जिसके चलते हाईवे से आने वाले वाहनों की भी जांच की जाएगी. साथ ही शहर में रुकने वाले पर्यटकों के बारे में भी रिकॉर्ड खंगाला जाएगा. पर्यटन स्थलों के आसपास में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी, जिससे किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को होने से रोका जा सके.
#Breaking। 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए चार आतंकी, प्रदेश में हाई अलर्ट #TerroristArrested
दिल्ली,यूपी और राजस्थान से गिरफ्तार किए 6 में से 4 आतंकियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड@CPDelhi @DCPSEastDelhi @ashokgehlot51 https://t.co/QR9EUAXEbi
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) September 15, 2021