Sweeper Recruitment: सफाईकर्मी भर्ती प्रकिया पूरी करने की मांग तेज,डीएलबी ऑफिस पर सांकेतिक धरना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2065865

Sweeper Recruitment: सफाईकर्मी भर्ती प्रकिया पूरी करने की मांग तेज,डीएलबी ऑफिस पर सांकेतिक धरना

Sweeper Recruitment: राजस्थन में सफाईकर्मी भर्ती प्रकिया पूरी करने की मांग को लेकर धरना.डीएलबी ऑफिस पर सफाईकर्मियों का सांकेतिक धरना.23 जनवरी से जयपुर में बिगड़ सकती सफाई व्यवस्था.रामोत्सव के बाद 23 जनवरी से हड़ताल पर जा सकते है सफाईकर्मी.

सफाईकर्मी भर्ती प्रकिया पूरी करने की मांग को लेकर धरना.

Rajasthan Sweeper Recruitment: राजस्थान में सफाईकर्मियों की भर्ती प्रकिया पूरी करने को लेकर राजधानी में सफाई कर्मचारियों का आंदोलन फिर से शुरू हो चुका है.आज स्वायत्त शासन निदेशालय के बाहर कर्मचारियों ने एकजुट होकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.सफ़ाई कर्मचारी संघ ने 23 जनवरी से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.इस हड़ताल में जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज दोनों निगमों के 8 हज़ार सफ़ाई कर्मचारी शामिल हो सकते हैं.

सफ़ाई कर्मचारी काम पर लौट आए थे

हड़ताल पर जाने से जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था गड़बड़ा सकती हैं.क्योंकि अप्रैल 2023 में प्रदेशभर में सफ़ाई कर्मचारियों की हड़ताल हुई थी.चार दिन तक चली इस हड़ताल से जयपुर में कचरे का अंबार लग गया था.हालांकि तब आश्वसान और समझौते के बाद सफ़ाई कर्मचारी काम पर लौट आए थे.

 

हमारी इस मांग पर कोई सुनवाई नहीं

संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नन्द किशोर डंडोरिया ने बताया कि हमने 10 जनवरी को निदेशक स्वायत्त शासन विभाग को ज्ञापन देकर तीन दिन में भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने की मांग की. तीन दिन बाद भी हमारी इस मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

13,184 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली थी

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 13,184 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली थी, जिसके आवेदन भी ले लिए गए. आवेदन आने के बावजूद अब सरकार उन पर आगे की कोई कार्रवाई नहीं कर रही.

भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण पूरे प्रदेश में वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारियों में रोष है. इसके चलते 23 जनवरी से हड़ताल पर जाने का एलान किया है. संयुक्त वाल्मिकी सफाई श्रमिक संघ के एलान के साथ ही निगमों में सफाई कर्मचारियों का एकगुट इस कार्य बहिष्कार के एलान के साथ नहीं होने की बात कही हैं.

ये भी पढ़ें- Ram Mandir: राजस्थान में 1000 टन से ज्यादा बालू रेत से बनाया गया ये अनोखा राम मंदिर

 

Trending news