सीजन के पहले मैच में CSK की कप्तानी नहीं करेंगे धोनी, यहां जानें कितनी बजे शुरू होगा मुकाबला
Advertisement

सीजन के पहले मैच में CSK की कप्तानी नहीं करेंगे धोनी, यहां जानें कितनी बजे शुरू होगा मुकाबला

महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी है. सीएसके और केकेआर के बीच हुए  पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी बतौर बल्लेबाज खेलेंगे.

सीजन के पहले मैच में CSK की कप्तानी नहीं करेंगे धोनी, यहां जानें कितनी बजे शुरू होगा मुकाबला

Jaipur: आईपीएल 2022 की शुरुआत आज (शनिवार) से होने जा रही है. सीएसके ( Chennai Super Kings) और केकेआर (Kolkata Knight Riders) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में 10 टीमें एक दूसरे के साथ मुकाबला करेंगी. 

आईपीएल (Indian Premier League) के 15वें सीजन की शुरूआत मुंबई में होगी. जहां सीएसके और केकेआर के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि इस बार दोनों ही टीमें नए कप्तान की अगुआई में मैदान में उतरेंगी.  रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान होंगे तो वहीं  कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे. केकेआर और सीएसके के बीच मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. वानखेड़े स्टेडियम में मैच होगा.

ये भी पढ़ें- राजगढ़ विधायक के बेटे पर नाबालिग से रेप का आरोप, 5 के खिलाफ पोक्सो एक्ट में केस दर्ज

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी है. सीएसके और केकेआर के बीच हुए  पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी बतौर बल्लेबाज खेलेंगे.

बता दें कि शाम को सात बजे टॉस होगा. वहीं साढ़े सात बजे मुकाबला शुरू हो जाएगा. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. अलग-अलग भाषाओं में भी इस चैनल पर लाइव मैच देखा जा सकता है. 

संभावित चेन्नई सुपर किंग्स टीम-

 रवींद्र जडेजा (कप्तान), तुषार देशपांडे, क्रिस जोर्डन, एडम मिल्ने ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, 

संभावित कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिवम मावी, उमेश यादव, वरूण चक्रवर्तीवेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा,  सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, मोहम्मद नबी/टिम साउथी, सुनील नरेन, 

Trending news