Jaipur: रवांडा में अंतरराष्ट्रीय संगठन इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन के अधिवेशन में सांसद दीया कुमारी ने कहा कि भारत की सकारात्मक विदेश नीति ने पूरे विश्व को प्रभावित किया.
Trending Photos
Jaipur: राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय संगठन इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन के रवांडा में हो रहे अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर हो रही बैठकों में भारत के पक्ष को रखा. यह यूनियन 179 देशों के राष्ट्रीय सांसदों का प्रतिनिधित्व करती है. लोकसभा सांसद दीया ने बैठक के दौरान यूनाइटेड नेशन अफेयर्स कमिटी के सदस्य के रूप में मीटिंग में वैश्विक स्तर पर बढ़ रही भूखमरी एवं सूखे तथा इस पर कोविड-19 के हुए प्रभाव विषय पर भारत के द्वारा किए गए प्रयासों एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में विचार रखें.
सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोविड -19 के पश्चात विभिन्न योजनाओं के माध्यम से चाहे वह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना हो, पोषण अभियान हो या मिड डे मील योजना हो, भारत वर्ल्ड फूड प्रोग्राम में एक महत्वपूर्ण पार्टनर के रूप में उभरा है. सांसद दीया ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सकारात्मक विदेश नीति ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है.
Represented India at the 145th IPU assembly held in Rwanda in my role as a member of the standing committee on UN affairs. @IPUparliament#IPU145 pic.twitter.com/doirU5nHGm
— Diya Kumari (@KumariDiya) October 16, 2022
भारत की नई विदेश नीति एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध जिस तरीके से सुदृढ़ हो रहे हैं उसे देखकर विश्व के सभी देश अचरज के साथ पीएम मोदी की प्रशंसा करते हैं. साथ ही प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय विषय पर हमारे देश के विचार एवं उस पर हमारी नीतियों के बारे में जानने के लिए सभी देश उत्सुक रहते हैं. सांसद ने कहा कि सभी विषयों पर देश का प्रतिनिधित्व करने के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर कई देशों के सांसदों के साथ वार्ता करने एवं उनके अनुभव जानने का अवसर मिला. रवांडा अधिवेशन में भारतीय दल में राज्यसभा सांसद और उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, शाश्मित पात्रा, कार्तिकेय शर्मा, विष्णु दयाल राम, अपराजिता सारंगी भी थे. दल के साथ आईपीयू के चेयरमेन एचई दुआर्ते पाचेको से भी मुलाक़ात हुई एवं विभिन वैश्विक विषयों पर विचार विमर्श हुआ.
Reporter- Anup Sharma
ये भी पढ़े..
राजस्थान में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, जानिए आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम
वसुंधरा राजे पुरानी सहेली के साथ मोर्निंग वॉक करते हुए आईं नजर, 34 मिनट में लगाए इतने चक्कर