दमकते लम्हे किताब का विमोचन, आम जीवन से जुड़ी चीजों का उल्लेख
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1292316

दमकते लम्हे किताब का विमोचन, आम जीवन से जुड़ी चीजों का उल्लेख

राजधानी में आज दमकते लम्हे किताब का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में संस्कृत शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक शालिनी सक्सेना मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही.

दमकते लम्हे किताब का विमोचन, आम जीवन से जुड़ी चीजों का उल्लेख

जयपुर: राजधानी में आज दमकते लम्हे किताब का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में संस्कृत शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक शालिनी सक्सेना मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही. वहीं साहित्यकार लक्ष्मण दास व्यास, मुख्यमंत्री के ओएसडी फारूक अफरीदी हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान के अध्यक्ष अखिल शुक्ला सहित कई लेखक और साहित्यकार मौजूद रहे.

लेखिका रेणु शब्द मुखर ने बताया एक ही किताब मैं 125 लघु कथाएं शामिल की गई है. राजस्थानी नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी लेखकों की कहानियों को शामिल किया गया है. यह सभी लघु कथाएं आम जन जीवन से जुड़ी हुई है. जिसमें सामाजिक ताना-बाना ऊंच-नीच का भेद ग्रामीण परिवेश प्रकृति लगाव सहित अन्य कहानियों को समाहित किया गया है. उन्होंने बताया एक ही किताब में सभी सभी कथाएं शामिल करने से पाठकों को लाभ मिलता है.

Reporter- Anup Sharma

Trending news