शिक्षा विभाग ने जारी किया शिविरा पंचांग, शीतकालीन अवकाश में बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1227869

शिक्षा विभाग ने जारी किया शिविरा पंचांग, शीतकालीन अवकाश में बढ़ोतरी

ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के साथ ही 1 जुलाई से सरकारी स्कूलों की घंटियां फिर से बजने वाली है और ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने से पहले ही शिक्षा विभाग की ओर से सत्र 2022-23 का शिविरा पंचांग जारी कर दिया गया है. 

फाइल फोटो

Jaipur: ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के साथ ही 1 जुलाई से सरकारी स्कूलों की घंटियां फिर से बजने वाली है और ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने से पहले ही शिक्षा विभाग की ओर से सत्र 2022-23 का शिविरा पंचांग जारी कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आज शिविरा पंचांग जारी किया गया. इसके साथ ही इस बार शीतकालीन अवकाश की संख्या 7 से बढ़ाकर जहां 12 करते हुए राहत दी है तो वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश की की संख्या 45 से घटाकर 38 कर दी गई है.

ऐसे में जहां ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश में नये शिविरा पंचांग के अनुसार स्कूलों में अब गर्मी और सर्दी के 50 अवकाश रहेंगे, जो पहले 52 हुआ करते थे. इसके साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से 12 पन्नों का शिविरा पंचांग का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है. शिविरा पंचांग के तहत दो पारी में आयोजित होने वाली स्कूलों का समय 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. प्रत्येक पारी की स्कूल का समय 5.30 घंटे और प्रत्येक कालांश का समय 35 मिनट रहेगा. 

वहीं, 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. प्रत्येक पारी का समय 5 घंटे रहेगा साथ ही पहला और पांचवां कालांश 35 मिनट और सभी कालांश 30 मिनट के होंगे. पहली पारी में 9वीं से 12वीं की कक्षा संचालित होंगी तो वहीं दूसरी पारी में 1 से 8वीं तक की कक्षा संचालित होंगी. इसके साथ ही एक पारी की स्कूलों का समय 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक रहेगा साथ ही प्रत्येक कालांश 35 मिनट का होगा. इसके साथ ही 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. साथ ही पहला से छठा कालांश 40 मिनट और 7वां और 8वां कालांश 35 मिनट का रहेगा.

सत्र 2022-23 का शिविरा पंचांग जारी
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किया शिविरा पंचांग
1 अप्रैल से 30 सितम्बर स्कूलों का समय रहेगा सुबह 7 बजे से 6 बजे तक
प्रत्येक पारी 5.30 घंटें की संचालित होंगी स्कूल
तो 1 अक्टूबर से 31 मार्च सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक चलेंगी स्कूल
प्रत्येक पारी 5 घंटें की संचालित होंगी स्कूल
कक्षा 9वीं से 12वीं तक पहली पारी,कक्षा 1 से 8वीं तक दूसरी पारी की स्कूल
एक पारी की स्कूलों का समय 1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक सुबह 7.30 से 1 बजे तक
तो 2 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेंगी स्कूलें
शीतकालीन अवकाश भी अब 7 दिन से बढ़ाकर किए गए 12 दिनमाध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किया शिविरा पंचांग
सत्र 2022-23 का शिविरा पंचांग किया गया जारी
ग्रीष्मकालीन अवकाश में छूट,तो शीतकालीन अवकाश में राहत
ग्रीष्मकालीन अवकाश को 45 दिनों से घटाकर किया गया 38 दिन
तो शीतकालीन अवकाश को 7 दिन से बढ़ाकर किया 12 दिन
पहले दोनों को मिलाकर शिक्षकों को मिलता था 52 दिन अवकाश
लेकिन अब अवकाश की संख्या 52 से घटाकर की गई 50 दिन.

यह भी पढ़ें- पति को पिलाई शराब, फिर किया उसकी पत्नी से रेप, अब हुआ गिरफ्तार

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news