इस अवसर पर विश्वकर्मा औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ताराचंद चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर वह सदैव सक्रिय रहेंगे.
Trending Photos
Jaipur: विश्वकर्मा औद्योगिक एसोसिएशन (Vishwakarma Industrial Association) की नई कार्यकारिणी के चुनाव के परिणाम आज जारी हुए, उसमें ताराचंद चौधरी (Tarachand Chaudhary) को फिर से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं एमपी गुप्ता महासचिव पद पर जीते हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी ने परिणाम जारी करते हुए नए पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- Alwar minor Girl case: अपराधी बचेगा नहीं- खाचरियावास
इस अवसर पर विश्वकर्मा औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ताराचंद चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर वह सदैव सक्रिय रहेंगे. हाल ही में उद्योग मंत्री और उद्योग विभाग के अधिकारियों से मुलाकात के समय जो मांगे और समस्याएं रखी थी, उनका समाधान नए कार्यकाल में भी करवाने के पूरे प्रयास रहेंगे.