देर रात खुले ठेके पर आबकारी गार्ड से मारपीट, DO बोले-वहां जाने को किसने बोला था
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1039916

देर रात खुले ठेके पर आबकारी गार्ड से मारपीट, DO बोले-वहां जाने को किसने बोला था

शराब की दुकान पर आबकारी सर्किल ऑफिस गार्ड संजय कुमार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.

आबकारी गार्ड से मारपीट

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं जिले (Jhunjhunu News) के चिड़ावा कस्बे में चुंगी नाका चौराहा स्थित शराब की दुकान पर आबकारी सर्किल ऑफिस गार्ड संजय कुमार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के बाद गार्ड संजय ने आबकारी अधिकारी को रात आठ बजे बाद भी दुकान खुलने और मारपीट की शिकायत की. 

एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गार्ड की शिकायत पर आबकारी अधिकारी उसे कह रहे हैं कि तुम्हें वहां जाने के लिए कहा किसने था. जवाब में गार्ड कहता है कि मुझे कोई भेजेगा तब ही जाऊंगा क्या, मैं कुछ नहीं कर सकता. 

यह भी पढ़ें - राष्ट्रीय रैली को केंद्र सरकार द्वारा अनुमति नहीं देना दुर्भाग्यपूण, जयपुर से जाएगा देश भर में संदेश - CM Gehlot

जिस पर जिला आबकारी अधिकारी ने उससे कहा कि इतनी रात को फोन क्यों किया. इसके बाद गार्ड ने गुस्से में बातचीत सहित दो ऑडियो वायरल कर दिए. जिसमें वह बाकी कर्मचारियों से कह रहा है कि जिले में अपनी रिस्क पर नौकरी करना. ज़ी मीडिया इस आडियो की पुष्टि नहीं करते. इस मामले में अब कोई कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Report: Sandeep Kedia

Trending news