26 जुलाई से Facebook बदलने वाला है प्राइवेसी पॉलिसी, जानें क्या होगा यूजर्स पर असर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1200591

26 जुलाई से Facebook बदलने वाला है प्राइवेसी पॉलिसी, जानें क्या होगा यूजर्स पर असर

Facebook New Privacy Policy : नई प्राइवेसी पॉलिसी 26 जुलाई से लागू होगी. ये भी स्पष्ट किया गया है कि भारत में कंपनी यह नोटिफिकेशन यूजर्स को जानकारी देने के लिये भेज रही है

26 जुलाई से Facebook बदलने वाला है प्राइवेसी पॉलिसी, जानें क्या होगा यूजर्स पर असर

Facebook New Privacy Policy: यूजर्स के डेटा और प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर फेसबुक कुछ महीनों से आईफोन से तकरार चल रही है. आईफोन की सख्ती की वजह से फेसबुक को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. उसके लाखों यूजर्स आईफोन की सख्ती की वजह से उससे अलग हो चुके है. लगातार हो रहे नुकसान के बीच अब मेटा अपने इस प्लेटफॉर्म के लिए प्राइवेसी पॉलिसी में कुछ बदलाव करने जा रहा है. इसे लेकर कंपनी अब यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजने लगी है.

मेटा ने दी इसकी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है कि, वो अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने जा रहा है. ये कवायद इसलिए की जा रही है ताकि लोगों को ये ठीक तरीके से समझ में आ जाए कि मेटा अपने यूजर्स की जानकारी का इस्तेमाल किस तरह से करती है. वह पुरानी प्राइवेसी पॉलिसी और नई पॉलिसी के बीच अंतर भी देख सकेंगे. 

26 जुलाई से लागू होगी नई पॉलिसी
कंपनी की ओर से भेजे जा रहे मैसेज में बताया गया है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी 26 जुलाई से लागू होगी. ये भी स्पष्ट किया गया है कि भारत में कंपनी यह नोटिफिकेशन यूजर्स को जानकारी देने के लिये भेज रही है. उन्हें इस नोटिफिकेशन पर कोई भी रिएक्शन नहीं देना है. भारत के लोगों के लिए इसे एक्सेप्ट करना अनिवार्य नहीं होगा. मैसेज भेजने का मकसद बस ये है कि यूजर्स भी नई पॉलिसी के बारे में जानकारी रखें.  

इसलिए भारत में अनिवार्य़ नहीं
कंपनी की नई पॉलिसी इंडिया में बाध्यकारी नहीं रहेगी. दरअसल, भारत सरकार ने प्राइवेसी को लेकर मेटा को पिछले साल ही सख्त दिशा निर्देश दिए थे और कहा था कि कोई भी ऐसी पॉलिसी सरकार को मंजूर नहीं होगी जो लोगों के निजता का हनन करे. ऐसे में यह पॉलिसी यहा बाध्यकारी नहीं होगी.

इंस्टाग्राम पर भी लागू होगी ये पॉलिसी
रिपोर्ट के मुताबिक, यह नई पॉलिसी फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम, मैसेंजर और अन्य मेटा उत्पाद पर भी लागू होगी. हालांकि वॉट्सएप को इससे बाहर रखा गया है.यानी वॉट्सएप पुरानी प्राइवेसी पॉलिसी के तहत ही चलेगा.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Fraud:सावधान ! इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के चक्कर में भूलकर भी डॉयल न करें ये नंबर

Trending news