कांग्रेस नेता को फायदा पहुंचाने के लिए 243 करोड़ का खान घोटाला किया- पूर्व मंत्री टीटी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan986080

कांग्रेस नेता को फायदा पहुंचाने के लिए 243 करोड़ का खान घोटाला किया- पूर्व मंत्री टीटी

टीटी ने प्रतापगढ़ (Pratapgarh News) का भी मामला उठाया. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में भी चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए लाइमस्टोन की खान को मार्बल का बताया गया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी (Minister Surendra Pal Singh TT) ने खनन विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार पर जुबानी हमला बोला है. भाजपा (BJP) मुख्यालय पर टीटी ने प्रेस वार्ता में कहा कि सीकर में कांग्रेस के दिग्गज नेता को फायदा पहुंचाने के लिए चेजा पत्थर की खान की कैटेगरी चेंज कर दी और उसे संगमरमर की बना दिया गया. मामला खुला तो इसे चेजा पत्थर की कैटेगरी में डाला गया. साथ हीं,  243 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई. यह मामला कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने विभाग को मामले पर निर्णय करने के लिए कहा. इसी दौरान हमारी सरकार बदल गई और कांग्रेस (Congress) की सरकार बन गई. नेताजी ने दोबारा अपील की मांग की लेकिन विभाग ने जवाब नहीं दिया और 243 करोड़ की पेनल्टी माफ हो गई. 

यह भी पढ़ेंः खानों ने उगला सोना, रिकॉर्ड तोड़ 2068 करोड़ का राजस्व मिला

प्रतापगढ़ में भी फर्जीवाड़ा
टीटी ने प्रतापगढ़ (Pratapgarh News) का भी मामला उठाया. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में भी चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए लाइमस्टोन की खान को मार्बल का बताया गया. इस खान में अन्य मिनरल्स भी मिले थे. इस पर सरकार ने 4 सदस्यों की एक कमेटी बनाई और कमेटी ने भी माना कि खान लाइमस्टोन की है लेकिन सरकार ने जूनियर अधिकारियों की एक कमेटी बनाई. इसने सरकार के इशारे पर इस खान को मार्बल की बताया.

इसके पीछे वजह यह थी कि अगर लाइमस्टोन की खान बताई जाती तो केंद्र सरकार (Central Government) से इसकी अनुमति लेनी पड़ती है. यही नहीं नीलामी में कई बड़ी सीमेंट कंपनियां भी हिस्सा लेती है, जिससे सरकार के चहेते व्यक्ति को यह काम नहीं मिल पाता. सरकार के इस निर्णय से न केवल करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ बल्कि आदिवासी क्षेत्र के लोगों का हक भी मारा गया. 

बजरी खनन पर भी सरकार को घेरा
बजरी खनन में भी गड़बड़ियों को लेकर टीटी ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा सरकार की गलती से महंगे दामों पर लोगों को बजरी मिल रही है. सरकार ने बजरी के ब्लॉक बड़े बनाए, जबकि इन्हें छोटा बनाया जाने चाहिए थे ताकि रेवेन्यू ज्यादा मिले और जनता को सस्ती बजरी मिले.

Trending news