सांगानेर पुलिस ने बताया कि बॉश कंपनी में काम करने वाले भगवान सिंह और उसके तीन परिचित लोगों ने साल 2020 में शीघ्र रिटायरमेंट लिया था. रिटायरमेंट पर सभी को 50-50 लाख रुपये की राशि कंपनी की ओर से दी गयी.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर में एक ऐसा संगठित गिरोह काम कर रहा है, जो रिटायर हुए बुजुर्ग लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है. गिरोह के बारे में तब पता चला, जब उसने सांगानेर थाना इलाके में 4 लोगों को अपना शिकार बनाया और रिटायरमेंट पर मिली उनकी जिंदगी भर की जमा पूंजी को हड़प लिया. पीड़ित लोगों की ओर से दी गयी शिकायत पर सांगानेर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
सांगानेर पुलिस ने बताया कि बॉश कंपनी में काम करने वाले भगवान सिंह और उसके तीन परिचित लोगों ने साल 2020 में शीघ्र रिटायरमेंट लिया था. रिटायरमेंट पर सभी को 50-50 लाख रुपये की राशि कंपनी की ओर से दी गयी.
यह भी पढे़ं- अग्निवीर योजना सेना और युवाओं के साथ खिलवाड़, सरकार ले इसको वापस : सचिन पायलट
परिवादी की जानकारी साल 2009 में सज्जन सिंह हुई थी, जिसमें भगवान सिंह को विश्वास में लेकर कर्मचारियों को निजी आवश्यकता पर रकम देने और ब्याज के रूप में लाभ कमाने का झांसा दिया. सज्जन सिंह के झांसे में आकर दोनों भगवान सिंह और उसके तीनों साथियों ने करीब 2 करोड़ रुपये आरोपी को दे दिये और ये रकम ब्याज के साथ 2021 में लौटाने की बात कही गयी लेकिन 2 साल बीत जाने पर भी पीडित लोगों को रुपये वापस नहीं मिले.
जब पीड़ित सज्जन सिंह से मिलने गए तो उसने कहा कि रुपये डूब गए. नहीं मिलेंगे. जब बुजुर्ग लोगों को पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. तब शिकायत लेकर सांगानेर थाने पहुंचे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में मौसम मेहरबान, झोंकेदार हवाओं के साथ इन जिलों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.