कल से गहलोत सरकार की किसानों को राहत, समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद होगी शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1029570

कल से गहलोत सरकार की किसानों को राहत, समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद होगी शुरू

गहलोत सरकार कल से समर्थन मूल्य पर मूंगफली (Groundnut) की खरीद शुरू करेगी.

गहलोत सरकार की किसानों को राहत

Jaipur: गहलोत सरकार कल से समर्थन मूल्य पर मूंगफली (Groundnut) की खरीद शुरू करेगी. इसके लिए सहकारिता विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है, राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने पहले ही ऑनलाइन पंजीयन शुरू कर दिया था. अब किसानों को केंद्र सरकार द्धारा तय किए गए समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी.

यह भी पढ़ें- पशुओं में तेजी से फैल रही यह बड़ी बीमारी, किसान हो जाएं सतर्क

257 खरीद केंद्र बनाए विभाग ने
गहलोत सरकार कल से किसानों को एक और राहत देने जा रही है. कल से समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद की जाएगी. इसके लिए सहकारिता विभाग (Cooperative Department) ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. सहकारिता विभाग ने सहकारी समितियों में 257 खरीद केंद्र बनाए है. सहकारिता मंत्री ने बताया कि किसान को जनआधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की प्रति और बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड़ करनी होगी. जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन करवाया जायेगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये मान्य नहीं होगा.

मूंगफली का मूल्य 5500 रू प्रति क्विंटल घोषित
किसानों के लिए केंद्र सरकार ने 5500 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया है. राज्य सरकार ने 4.27 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा है. सरकार का पूरा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को राहत मिले. इससे पहले सरकार ने मूंग अैर उडद ही खरीद शुरू की है. अब ऐसे में मूंगफली खरीद शुरू कर किसानों को और राहत देने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- महंगाई बढ़ाएगा राजस्थान के मंडी कारोबारियों का फसल उत्पादन आकलन

किसान पंजीयन कराते समय यह सुनिश्चित कर ले कि पंजीकृत मोबाईल नम्बर से जनआधार कार्ड से लिंक हो, जिससे समय पर तुलाई की तारीख की सूचना मिल सके. किसान प्रचलित बैंक खाता संख्या सही दे ताकि ऑनलाइन भुगतान के समय किसी प्रकार की परेशानी किसान को नहीं हो. किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-6001 बनाया गया है.

Trending news