Trending Quiz : राजस्थान में किस पेड़ को 'जंगल की ज्वाला' कहा जाता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1904277

Trending Quiz : राजस्थान में किस पेड़ को 'जंगल की ज्वाला' कहा जाता है?

Trending Quiz, General Knowledge : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए जनरल नॉलेज से प्रश्न हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहे हैं. ऐसे में GK के सवालों को याद करने का सबसे बेहतर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. आज हम आपके लिए Quiz के कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Trending Quiz : राजस्थान में किस पेड़ को 'जंगल की ज्वाला' कहा जाता है?

General Knowledge Trending Quiz, general knowledge questions PDF : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. इन दिनों प्रतिभागी अपना जीके मजबूत करने के के लिए इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के सवालों को खूब सर्च कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो महत्वपूर्ण परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल 1 - भारत में सूरज सबसे पहले कौन सी जगह निकलता है?
जवाब 1 - भारत में सूरज सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में निकलता है.

सवाल 2 - पोस्टमैन के नाम से कौन सा पक्षी प्रसिद्ध है?
जवाब 2 - पोस्टमैन के नाम से कबूतर प्रसिद्ध है.

सवाल 3- आखिर वह कौन सा जीव है, जो अपनी आखें बंद करके भी आसानी से देख सकता है?
जवाब 3- इस तरह का अनोखा प्राणी ऊंट है. उसकी आंखों में तीन पलक होती हैं, जो धूल और कणों से उसकी आंखों से रक्षा करती हैं. वह अपनी 2 पलकों को बंद करके भी आसानी से बाहर का नजारा देख सकता है. 

सवाल 4 - लड़की का ऐसा नाम बताओ जिसमे A, E, I, O, U नही आता?
जवाब 4 - लड़की का ऐसे नाम Shryshty और Rhythm है.

सवाल 5 - वह क्या है जिसे हम खाते भी हैं और पीते भी हैं ?
जवाब 5 - नारियल ही वो चीज है जिसे हम खाते भी हैं और पीते भी हैं.

यह भी पढ़ें...

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?

सवाल 6 - आसमान में दिखाई देने वाले तारे में कितने रंग होते हैं ?
जवाब 6 - तारे कई रंगों में मौजूद होते हैं- लाल, नारंगी, पीला, हरा, सफेद और नीला जिसमें लाल सबसे ठंडा और नीला सबसे गर्म होता है. नीले तारे सबसे गर्म होते हैं क्योंकि उनका परमाणु संलयन तेज रहता है और संलयन से उत्पन्न प्रकाश के फोटॉन में अधिक ऊर्जा होती है.

सवाल 7- राजस्थान में किस पेड़ को 'जंगल की ज्वाला' कहा जाता है?
जवाब 7- दरअसल, वो पेड़ पलाश है, जिसे राजस्थान में ‘जंगल की ज्वाला’ कहा जाता है.

Trending news