Trending Quiz : कौन से नाम को हिंदी, अंग्रेजी और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1872661

Trending Quiz : कौन से नाम को हिंदी, अंग्रेजी और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?

Trending Quiz, quiz : क्विज के माध्यम से हम आज आपसे कुछ ऐसे अतरंगी सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपके मनोरंजन के साथ, आपकी GK भी मजबूत करेंगे.

 

Trending Quiz : कौन से नाम को हिंदी, अंग्रेजी और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?

General Knowledge Trending Quiz: क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ा लेते हैं. इससे लोगों की जनरल नॉलेज तो बढ़ती ही है, इसके सवाल आम जिंदगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम आज आप से ऐसे ही कुछ खास सवाल पूछने जा रहे हैं, और उनके जवाब भी देंगे.

सवाल 1 - बताएं, आखिर वो कौन सी नदी है, जो अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब 1 - अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित क्रिस्टल नदी समय-समय पर अपना रंग बदलती रहती है.

सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर कुत्ता किस रंग को देख कर गुस्सा हो जाता है?
जवाब 2 - बता दें कि कुत्ता काले रंग को देखकर गुस्सा हो जाता है.

सवाल 3 - बताएं आखिर रोजाना सेब खाने से हमारे शरीर का कौन अंग हमेशा स्वस्थ रहता है?
जवाब 3 - दरअसल, रोजाना सेब खाने से हमारा लीवर हमेशा स्वस्थ रहता है.

सवाल 4 - इंद्र धनुष के बीच में कौन सा रंग होता है?
जवाब 4 - इंद्र धनुष के बीच में हरा रंग होता है.

सवाल 5 - लड़की का ऐसा नाम बताओ जिसमे A, E, I, O, U नही आता?
जवाब 5 - लड़की का ऐसे नाम Shryshty और Rhythm है.

सवाल 6 - भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब 6 - ब्रह्मपुत्र भारत में सबसे चौड़ी नदी है. ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील के पास कैलाश श्रेणी के चेमायुंगडुंग हिमनद से सियांग या दिहांग के नाम से निकलती है.

सवाल 7 –   ऐसा कौन सा नाम है जिसे हिंदी, अंग्रेजी और गणित में एक साथ लिखा जा सकता है?
जवाब 7 –  आपके सवाल का जवाब बताते हैं, तो इसका जवाब है ‘विनोद’ जिसको कि हम ‘V9द’ लिखकर पढ़ सकते हैं – वी+नौ+ द = विनोद.

यह भी पढ़ें...

ऐसी कौन सी चीज है, जो लड़कियां बिना पैसे के कभी नहीं देती?

Trending news