Important GK Quiz: आजकल क्विज का दौर चल रहा है. इससे लोगों की जानकारी में इजाफा तो होता ही है, इसके साथ करियर के लिए भी नींव मजबूत होती जाती है. तो हम आपको कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं.
Trending Photos
Important GK Quiz Today Current Affairs: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.सामान्य ज्ञान, जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं.
सवाल 1 - किस देश के लोग सांड से लड़ते हैं?
जवाब 1 - स्पेन के लोग सांड से लड़ते हैं.
सवाल 2 - ऐसी क्या चीज है जो पानी के अंदर भी गीली नहीं होती है?
जवाब 2 - परछाई पानी के अंदर भी गीली नहीं होती है.
सवाल 3 - काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 3 - काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.
सवाल 4- ऐसा कौन सा प्राणी है जिसके शरीर के अंदर 3 दिल और 9 दिमाग होते हैं?
सवाल 4- ऑक्टोपस के शरीर में 4 दिल होते हैं.
सवाल 5 - लाल किला बनाने में कितना समय लगा था?
जवाब 5 - लाल किला बनाने में 10 साल का समय लगा था.
सवाल 6- भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 6- भारत का मैनचेस्टर अहमदाबाद को कहा जाता है.
सवाल 7- कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
जवाब 7- कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है.
यह भी पढ़ें...
रक्षाबंधन से पहले भाई-बहन ने की शादी, भाग कर पहुंचे आंध्र प्रदेश