Gold Silver Price: जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 800 से 850 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी रही. सोना 24 कैरेट 52,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 50,500 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
Trending Photos
Jaipur: सोना एक बार फिर से रिकॉर्ड स्तर पर जाने की तैयारी में है. फरवरी 2022 में सोना कीमतों ने लगातार तेज़ी है. अब मार्च की शुरुआत से उछाल है. आज सोना 24 करैट 52 हजार 950 रुपये का आंकड़ा छुआ. निवेशकों और औद्योगिक मांग से चांदी आज भारी तेज़ी पर रही. चांदी कीमतों में 1600 रुपये प्रति किलो का उछाल रहा.
यह भी पढ़ें- किसानों के लिए एक अच्छी खबर, गहलोत सरकार ने दी ये सौगात
सोना और चांदी कीमतों में कारोबारी सप्ताह में तेज़ी का दौर है. आज भारी तेज़ी ने निवेशकों को आकर्षित किया है. विदेशी निवेशकों की मांग, औद्योगिक मांग में सुधार और बाज़ार के सपोर्ट ने कीमतों में तेज़ी लाई है. अंतराष्ट्रीय बाजार के साथ जयपुर के सराफा बाजार मे भी सोना और चांदी कीमतों में भारी उछाल रहा. घरेलू मांग भी कीमतों में दम भर रही है.
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 800 से 850 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी रही. सोना 24 कैरेट 52,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 50,500 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 34,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
यह भी पढ़ें- बीवीजी कंपनी को हटाने की तैयारी में नगर निगम ग्रेटर, बैठकों का दौर जारी
चांदी कीमतों में 1600 रुपए प्रति किलो की तेजी रही. जयपुर में मार्च माह के सबसे उच्च स्तर पर चांदी है. आज चांदी रिफाइन 69,100 रुपए प्रति किलो रही. कीमतों में तेजी के बावजूद खरीद जारी है. निवेशकों का समर्थन मिलने से भी तेजी का दौर बना हुआ है.
कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.